Hindi

मराठी मुलगी को मिलेगा शाही लुक, पहनें ये 5 महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र

Hindi

देखें मराठी मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन

मराठी दुल्हनों के लिए खास, ये 5 मंगलसूत्र डिजाइन ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मेल हैं। चांद, मोर, चौकोर से लेकर चेन स्टाइल तक, हर डिजाइन में है खास बात।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन स्टाइल मंगल सूत्र डिजाइन

चेन वाली मंगलसूत्र आजकल काफी ट्रेंड कर रही है, ऐसे में यहां हम आपके लिए दो तरह के मंगल सूत्र डिजाइन लाए हैं, जिसमें एक चेन वाली है, वहीं दूसरी काली मोती वाली।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ मून स्टाइल मंगलसूत्र

सिंपल लेकिन पारंपरिक डिजाइन पसंद है, तो आप इस तरह के हाफ मून स्टाइल वाले मंगलसूत्र को चुन सकत हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर और चौकोर डिजाइन मंगलसूत्र

मराठी मंगलसूत्र में यदि आपको पारंपरिक डिजाइन पसंद है, तो आप इस तरह के मोर या चौकोर मंगलसूत्र के पेंडेंट वाले डिजाइ खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन और चांद डिजाइन मंगलसूत्र

चेन वाली मंगलसूत्र आजकल ट्रेंड में है, उसमें ही ये अर्ध चांद मंगलसूत्र पेंडेंट की ये डिजाइन बेहद खास और ट्रेंडी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

मंगलसूत्र की ये डिजाइन हैवी और लॉन्ग है, जो ब्राइड और न्यूली वेडेड महिलाओं के लिए खास है।

Image credits: Pinterest

चेहरे से टपकेगा नूर, शादी के बाद न्यूली वेड चुनें नायरा जैसे आउटफिट

दीपावली सफाई के बाद फिर जम गई घर में धूल, इस तरह करें मिनटों में साफ

हर फेस कट पर परफेक्ट बैठेंगी, अदाकाराओं की तरह सिंपल नथ डिजाइंस

कम बजट में दिखेगा किलर LOOK, दिवाली पर पहनें 7 ट्रेडिशनल कलर लहंगा