Hindi

हर फेस कट पर परफेक्ट बैठेंगी, अदाकाराओं की तरह सिंपल नथ डिजाइंस

Hindi

पर्ल नथ

मोतियों से सजी सिंपल नथ क्लासिक और एलिगेंट लुक देती है। यह राउंड, ओवल, और हार्ट-शेप फेस कट पर खासतौर पर जंचती है।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटी गोल कुंदन जड़ा नथ

छोटी और हल्की गोल नथ, एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देती है। ये स्क्वायर और ओवल फेस कट्स के लिए परफेक्ट रहती है। व्हाइट कुंदन जड़ा नथ आप भी डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड नथ विद पर्ल

गोल्ड से बनी इस नथ में फ्लावर कट दिया गया है। वहीं नीचे गोल्ड मोती लगाया गया है। छोटी नथ चेहरे को मासूम और ताजगी भरा लुक देती है। यह राउंड और हार्ट-शेप फेस कट के लिए बेस्ट रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेन वाली नथ

एक पतली चेन के साथ सिंपल नथ, आपके लुक में एक राजस्थानी टच जोड़ती है। यह सभी फेस कट्स के लिए परफेक्ट होती है और ट्रेडिशनल लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन स्टडेड नथ

इस नथ में छोटे-छोटे स्टोन्स लगे होते हैं जो हल्की चमक देते हैं। यह ओवल और राउंड फेस कट्स पर बेहद सुंदर लगती है। मौनी रॉय के नथ में दो लेयर चेन लगे हैं जिसमें मोती लगाई गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमलिस्ट नथ

सिंपल, बिना किसी ज्यादा सजावट वाली नथ उन लोगों के लिए है जो सूक्ष्मता में विश्वास रखते हैं। यह हर फेस कट पर अच्छी लगती है।

Image credits: instagraInstagram
Hindi

डबल चेन पर्ल नथ

सोनाक्षी सिन्हा के दोनों नथ काफी प्यारे हैं। लेकिन ऊपर वाला ज्यादा यूनिक लुक दे रहा है। पर्ल से सजे छोटे से नथ के साथ डबल चेन लगाया गया है। इस तरह का कुछ अपने लिए बनवा लें।

Image credits: Instagram

कम बजट में दिखेगा किलर LOOK, दिवाली पर पहनें 7 ट्रेडिशनल कलर लहंगा

ब्रॉड शोल्डर्स के लिए बेस्ट! Off-Shoulder ब्लाउज जो दे सिलेब्रिटी लुक

हर कोई कहेगा Wow! भाभी, दिवाली में लाल छोड़ चुनें ऑलिव ग्रीन 7 साड़ी

मिलेगी शाही और नवाबी ठाठ-बाठ, पहनें ये 5 पर्ल वर्क नेकलेस