Hindi

ब्रॉड शोल्डर्स के लिए बेस्ट! Off-Shoulder ब्लाउज जो दे सिलेब्रिटी लुक

Hindi

देखें Off-Shoulder ब्लाउज डिजाइन

साड़ी और लहंगे के लिए स्टाइलिश ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन। ब्रॉड नेक को उभारने वाले, पफ स्लीव और थ्री-फोर्थ स्लीव जैसे विभिन्न डिजाइन देखें। सिलेब्रिटी जैसा लुक पाएं!

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगे के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज

साड़ी ही नहीं लहंगे के साथ इस तरह के Off-Shoulder ब्लाउज काफी क्लासी और एलिगेंट लगते हैं और सिंपल और बोरिंग ब्लाउज से हट के इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेहद क्लासी लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ स्लीव Off-Shoulder ब्लाउज

डिजाइनर साड़ी के साथ इस तरह के थ्री-फोर्थ स्लीव Off-Shoulder ब्लाउज बेहद जचेंगे। साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इस तरह के थ्री-फोर्थ स्लीव Off-Shoulder ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी के लिए Off-Shoulder ब्लाउज

कौन कहता है ऑफ शोल्डर ब्लाउज सिर्फ लहंगे और डिजाइन आउट फिट के लिए ही होती है। इस तरह की डिजाइन साड़ी के साथ आप ऐसे थ्री-फोर्थ स्लीव वाले ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैँ।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेडी टू वियर क्रोसेट Off-Shoulder ब्लाउज

रेडी टू वियर साड़ी और लहंगे में इस तरह के क्रोसेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी ज्यादा अच्छी लगेगी। ये आपके ब्रॉड नेक को और ज्यादा उभारेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव Off-Shoulder ब्लाउज

Off-Shoulder ब्लाउज के साथ पफ स्लीव ब्लाउज की ये डिजाइन आपके डिजाइनर साड़ी को ग्लैमरस लुक देगी। 

Image credits: Pinterest

हर कोई कहेगा Wow! भाभी, दिवाली में लाल छोड़ चुनें ऑलिव ग्रीन 7 साड़ी

मिलेगी शाही और नवाबी ठाठ-बाठ, पहनें ये 5 पर्ल वर्क नेकलेस

गोल-लंबा अंगूठी नहीं, हर ओकेजन के लिए खास है Vanki Ring की ये डिजाइन

छठ पूजा: बनारसी से बंधनी तक, Monalisa जैसी साड़ी देंगी परफेक्ट लुक