आप लाइट ग्रीन कलक की साड़ियों का चुनाव कर रही हैं तो दिवाली के लिए ऑलिव ग्रीन कलर बेस्ट रहेगा। साड़ी के साथ डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
आप दिवाली के लिए साटन की प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ हैवी चोकर पेयर कर आपकी सुंदरता बढ़ जाएगी।साथ में मैचिंग बैंगल भी पेयर करें।
दिवाली में नई दुल्हन हैवी गोल्ड जरी वर्क साड़ी पहन क्लासी लग सकती हैं। हर महिला की वॉर्डरोब में ऑलिव ग्रीन कलर साड़ी जरूर मौजूद होनी चाहिए।
ऑलिव ग्रीन कलर में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप चाहे तो डार्क शेड की बूटी प्रिंट सिल्क साड़ी पहन भी सज सकती हैं। दिवाली में हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
अगर आपको हल्का शेड पसंद है तो ऑर्गेंजा डुअल शेड की साड़ियां भी दिवाली में पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको हल्का बॉर्डर वर्क भी मिल जाएगा।
अगर आपको साड़ियों में चमक पसंद है तो ग्रीन रंग की सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी भी पहन सकती हैं। साथ में स्लीवलेस जरी वर्क वाला ब्लाउज भी पहनें।
जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी भी कर्वी गर्ल पर खूब जमेंगी। ऐसी साड़ियों के साथ डिजाइर या फिर स्लीवलेस ब्लाउज पहनना न भूलें।