Hindi

मिलेगी शाही और नवाबी ठाठ-बाठ, पहनें ये 5 पर्ल वर्क नेकलेस

Hindi

देखें पर्ल वर्क नेकलेस की डिजाइन

चाँद जैसी चमक, रानी सा ठाठ! देखें 5 खूबसूरत पर्ल वर्क नेकलेस डिजाइन जो आपको बना देंगे महारानी। हर मौके के लिए परफेक्ट!

Image credits: Instagram
Hindi

रजवाड़ी नेकलेस

रजवाड़ी नेकलेस में ये पर्ल वर्क नेकलेस बेहद खास और खूबसूरत है। चोकर और लॉन्ग नेकलेस से अलग ये डिजाइन आपके लंबे गले पर खूब जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

3 लेयर पर्ल वर्क नेकलेस डिजाइन

सूने गले में ये थ्री लेयर पर्ल वर्क कंगन खूब जचेगी। पर्ल वर्क के साथ साथ इसमें नग और मोती का काम हुआ है। साड़ी, लहंगे और सूट के साथ ये नेकलेस बहुत जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन एंड पर्ल वर्क नेकलेस डिजाइन

दिवाली हो या शादी-ब्याह सब तरह के अवसर के लिए नेकलेस की ये डिजाइन परफेक्ट है। कुंदन और मोती के काम की बारीकी इस सेट की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटीक रजवाड़ी पर्ल वर्क नेकलेस

रजवाड़ी नेकलेस की बात ही कुछ और होती है, इस नेक पीस की खासियत सभी में खास है, एंटीक नेकपीस के इस सेट में नग, मोती और कुंदन का खूब बारीकी से काम हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क लॉन्ग नेकलेस डिजाइन

सिल्क, बनारसी, शिफॉन और टिशू, सभी तरह की साड़ी में ये लॉन्ग पर्ल वर्क नेकलेस आपको राजसी लुक देगा।

Image credits: Instagram

गोल-लंबा अंगूठी नहीं, हर ओकेजन के लिए खास है Vanki Ring की ये डिजाइन

छठ पूजा: बनारसी से बंधनी तक, Monalisa जैसी साड़ी देंगी परफेक्ट लुक

चुटकियों में सज जाएगा घर-आंगन, दिवाली पर इन 7 चीजों से बनाएं रंगोली

उल्टा पल्लू पुराना अब सीधा पल्लू का जमाना, इन Hacks से पहनें New Saree