गोल-लंबा अंगूठी नहीं, हर ओकेजन के लिए खास है Vanki Ring की ये डिजाइन
Other Lifestyle Oct 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें वानिकी रिंग की लेटेस्ट डिजाइन
वानिकी रिंग अंगूठी के पारंपरिक डिजाइन में से एक है, बॉलीवुड सेलेब्स ऐश्वर्या राय से लेकर प्राजक्ता कोली तक, इसे पहनते हैं, तो चलिए हम भी अपने लिए वानिकी रिंग की डिजाइन देख लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
नग वर्क वानिकी रिंग डिजाइन
सफेद, गुलाबी और हरे रंग की नग से सजी ये वानिकी रिंग आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड वानकि रिंग डिजाइन
ट्रेडिशनल वानिकी रिंग की ये डिजाइन प्लेन गोल्ड में है, इसमें नक्काशी के साथ-साथ तीन घुंघरू भी है, जो उंगलियों पर खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सफेद नग सिंपल वानिकी रिंग डिजाइन
ऑफिस और डेली वियर के लिए यह सफेद नग वाली वानिकी रिंग की डिजाइन बेहद सुंदर और स्टाइलिश है। प्लेन वानिकी पहनने से बेहतर आप इस तरह से नग वाले वानिकी रिंग पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉर्डन वानिकी रिंग डिजाइन
गोल्ड या ट्रेडिश्नल वानिकी रिंग की डिजाइन से अलग ये दो डिजाइन मॉर्डन और स्टाइलिश है। इस डिजाइन को आजकल मॉर्डन लड़कियों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
AD वर्क वानिकी रिंग डिजाइन
AD वर्क वानिकी रिंग की ये डिजाइन मॉर्डन टच के साथ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। वानिकी रिंग की ये डिजाइन हाथों पर खूब जचेगी।