दीपावली सफाई के बाद फिर जम गई घर में धूल, इस तरह करें मिनटों में साफ
Hindi

दीपावली सफाई के बाद फिर जम गई घर में धूल, इस तरह करें मिनटों में साफ

घर में एंड मोमेंट पर फिर जम गई है धूल मिट्टी?
Hindi

घर में एंड मोमेंट पर फिर जम गई है धूल मिट्टी?

दिवाली की सफाई कई दिनों पहले ही हो जाती है। ऐसे में एंड मोमेंट पर दोबारा से धूल मिट्टी घर में आ गई है, तो आप इसे कैसे साफ करें आइए जानें-

Image credits: Freepik
गर्म पानी और विनेगर के घोल से सफाई
Hindi

गर्म पानी और विनेगर के घोल से सफाई

एक बाल्टी गर्म पानी में आधा कप व्हाइट विनेगर मिलाकर फर्श, खिड़कियों, और दरवाजों की सफाई करें। विनेगर से धूल साफ होती है और सतह भी चमकती है।

Image credits: Freepik
डस्टिंग है जरूरी
Hindi

डस्टिंग है जरूरी

खुले घरों में धूल मिट्टी बहुत जल्दी आ जाती है। ऐसे में माइक्रोफाइबर या सूती कपड़े से आप धूल हटाने का काम कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

शोपीज की सफाई करें

दिवाली पर एंड मोमेंट पर डीप क्लीनिंग करने की जगह आपके घर में जो भी शोपीज रखे हैं उन्हें एक साफ और सूखे कपड़े से पोंछकर आप इन्हें साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कांच की सफाई करें

दीपावली से पहले अपने घरों में लगे कांच को अच्छी तरह से साफ कर लें, क्योंकि इसमें भी धूल मिट्टी चिपकती है और हाथों के निशान भी नजर आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जाले हटाए

घरों में बहुत जल्दी जाले लग जाते हैं। ऐसे में दीपावली की एंड मोमेंट पर सफाई करने के दौरान फटाफट लंबी झाड़ू से घर के जालों को साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

वेक्यूम क्लीनिंग करें

अगर आपके पास बहुत कम टाइम है, तो आप दीपावली की सुबह वैक्यूम क्लीनर की मदद से डस्टिंग करने का काम कर सकते हैं और घर की धूल मिट्टी को साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्लीनर में मिलाएं बेबी ऑयल

जब आप घर की डस्टिंग करें तो कॉलिन या क्लीनर में दो-तीन बूंद नॉर्मल तेल या बेबी तेल की मिला लें। ऐसा करने से सफाई के बाद धूल मिट्टी जल्दी चिपकती नहीं है और सतह चमकती है। 

Image credits: Freepik

हर फेस कट पर परफेक्ट बैठेंगी, अदाकाराओं की तरह सिंपल नथ डिजाइंस

कम बजट में दिखेगा किलर LOOK, दिवाली पर पहनें 7 ट्रेडिशनल कलर लहंगा

ब्रॉड शोल्डर्स के लिए बेस्ट! Off-Shoulder ब्लाउज जो दे सिलेब्रिटी लुक

हर कोई कहेगा Wow! भाभी, दिवाली में लाल छोड़ चुनें ऑलिव ग्रीन 7 साड़ी