प्लेन साड़ी पर कॉटन के ब्लाउज पहनने के लिए ऐसे छोटे प्रिंट्स में ब्लाउज कैरी करें। इसके साथ स्लीव्स को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप इसमें प्लीट्स डलवा कर बेल स्लीव्स बनवाएं।
अगर आप डीप कट ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करते, तो कॉटन की साड़ी पर इस तरीके का शर्ट स्टाइल एल्बो स्लीव्स ब्लाउज भी बना सकती हैं। यह आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।
कॉटन फैब्रिक में हाथी और मोर प्रिंट्स पर इस तरीके का बंद गले का ब्लाउज बहुत ही शानदार लुक आपको दे सकता है। इसमें आप फ्रंट वुडेन बटन लगवा कर इसे और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
अगर आप साड़ी पर इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो डबल लेयर ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें अंदर ब्रालेट ब्लाउज और उसके ऊपर जैकेट स्टाइल एक ओपन ब्लाउज कैरी किया गया है।
अगर आपके पास प्लेन कॉटन की साड़ी है, तो इस पर आप कंट्रास्ट कलमकारी प्रिंट में ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी को एकदम से डिजाइनर लुक दे देगा।
कॉटन की साड़ी पर कंट्रास्ट शेड में इस तरीके का वी नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज भी बहुत ही कंफर्टेबल और खूबसूरत लुक साड़ी को देगा। जिसमें आप क्रोशिया की एक लेस भी लगवा सकती हैं।
कॉटन की साड़ी पर कंट्रास्ट शेड में ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज भी बहुत खूबसूरत लगता है। आप इस ब्लाउज को कई साड़ियों पर पेयर कर सकती हैं या स्कर्ट के साथ कैरी करें।