Hindi

सोने के साथ बनवा लें ये कुंदन मंगलसूत्र, कम बजट में मिलेगा रॉयल लुक

Hindi

कुंदन मंगलसूत्र डिजाइन

आप मंगलसूत्र की तलाश में है, तो कुंदन के स्टोन से जड़ा हुआ मंगलसूत्र ले सकती हैं। यह रॉयल लुक देता है। जैसे स्क्वायर कुंदन शेप में आजू-बाजू चेन और मंगलसूत्र की डिजाइन दी गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

अगर आपको लंबे मंगलसूत्र पहनना पसंद हैं, तो काले रंग की डबल लेयर चेन के साथ आप हाफ सर्किल शेप का कुंदन से जड़ा हुआ पेंडेंट ले सकती हैं। जिसमें नीचे एक ड्रॉपलेट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रायंगल शेप कुंदन मंगलसूत्र

सिंगल लेयर चेन मंगलसूत्र में आप ट्रायंगल शेप का कुंदन पेंडेंट ले सकती हैं। जिसके आजू-बाजू छोटे-छोटे डायमंड और गोल्ड की डिटेलिंग की हुई है और इसी से मैच करते हुए इयररिंग्स भी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप हैवी कुंदन मंगलसूत्र

आप मंगलसूत्र में हैवी लुक चाहती हैं, तो डबल मंगलसूत्र चेन में एक राउंड शेप का कुंदन से जड़ा हुआ मंगलसूत्र पेंडेंट ले सकती हैं। जिसमें बीच में एक रूबी का स्टोन भी लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रॉपलेट कुंदन मंगलसूत्र

डेली वियर के लिए सिंपल चेन मंगलसूत्र बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। जिसमें पतली सी चेन में आगे चार-चार काले मोती डले हुए हैं और नीचे ड्रॉपलेट डिजाइन में कुंदन का पेंडेंट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी+कुंदन मंगलसूत्र

शॉर्ट मंगलसूत्र में इस तरह से आप डबल चेन मंगलसूत्र ले सकती हैं। साथ में कुंदन और रूबी से जड़ा हुआ वी शेप का पेंडेंट बीच में डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप कुंदन मंगलसूत्र

डेली वियर में इस तरह से चेन मंगलसूत्र की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगी, जिसमें बीच में एक राउंड शेप का सॉलिटेयर जैसा दिखने वाला कुंदन का पेंडेंट दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest

Yoga Day 2025: योगा में भी दिखें फैशनेबल, पहनें ये ट्रेंडी आउटफिट्स

धन, समृद्धि और संस्कार! 'घ' से बेटी का ये नाम बनाएगी बेटी को भाग्यशाली

कबाड़ नहीं प्लास्टिक की बोतल, फ्लावर पॉट से हैंगिंग तक बनाएं ये 7 चीजें

सावन में दिखेगा दिलकश अंदाज, 1 हजार में खरीदें ग्रीन साड़ी डिजाइन