ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक आप सावन में लेस वर्क हल्की साड़ी कैरी करें। ये 700 रुपए तक मिल जाएगी। जिसे कंट्रास्ट ब्लाउज, स्टड इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप संग स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी की डिजाइन
बनारसी साड़ी भारी से हल्के वर्क पर मिल जाएगी। अदिति ने हल्की पट्टी वाली साड़ी मैचिंग ब्लाउज और नो ज्वेलरी संग स्टाइल की है। आप चाहे तो चोकर नेकलेस कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑलिव ग्रीन साड़ी
ग्रीन कलर साड़ी विद कंट्रास्ट कलर ब्लाउज कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। तेजस्वी जैसी सोबर साड़ी ऑनलाइन 500-700 रु तक मिल जाएगी। जिसे राउंड नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी ग्रीन साड़ी
सावन में चिकनकारी साड़ी रॉयलिटी देने में कमी नहीं रखेगी। कियारा आडवाणी ने साड़ी में फैशन का तड़का लगाते हुए स्लीवलेस फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहना है। जो बहुत ज्यादा एलीगेंट लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया प्रिंट साड़ी
बजट ज्यादा नहीं है 400 रुपए तक मिलने वाली लहरिया प्रिंट साड़ी में भी कातिल हसीना दिख सकती हैं। साड़ी सोबर है। इसलिए ब्लाउज हॉल्टर नेक पर कैरी करें। साथ में इयररिंग्स जरूर पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर बॉर्डर साड़ी डिजाइन
थोड़ा पार्टी वियर लुक चाहिए तो सिल्वर बॉर्ड पर जाह्नवी कपूर जैसी लाइटवेट साड़ी खरीदें। एक्ट्रेस ने स्क्वायर कट ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया है। आप इससे इंस्पिरेशन लें।