Hindi

न्यू मॉम दिखें ग्लैमरस! पहनें काजल अग्रवाल से स्टनिंग वेस्टर्न आउटफिट

Hindi

कोर्ड सेट

कोर्ड सेट काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस ड्रेस है, इसे आप पहन अपने फैट को छिपा सकती हैं। कोर्ड सेट के इस तरह के सेट को ऑफिस, आउटिंग और डेट के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस पिछले दो साल से काफी ट्रेंड में है, तो ऐसे आउटफिट को अपने बर्थडे, आउटिंग या स्पेशल ओकेजन के लिए ले सकती हैं, जो काफी प्याला लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड स्ट्रेप ड्रेस

समर सिजन में ऐसे प्रिंटेड और स्ट्रेप ड्रेस पहनना सभी महिला को पहनना पसंद है, ऐसे में अगर आप न्यू मॉम हैं और ऐसे स्टाइलिश आउटफिट चाहिये तो आप ऐस ड्रेस को स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेस्ट कोट विथ ट्राउजर

वेस्ट कोट आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के ड्रेस जींस, ट्राउजर और पैंट्स के साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं। इस तरह के वेस्ट कोट को आप ऐसे मैच करके पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक टॉप विथ स्कर्ट

हॉल्टर नेकलाइन वाली ये टॉप और स्कर्ट बेहद खूबसूरत, ग्लैमरस और स्टाइलिश है। आप इस तरह के आउटफिट को किटी पार्टी या फिर कॉफी डेट के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमर मैक्सी ड्रेस

शिमर मैक्सी ड्रेस का ये पैटर्न बेहद क्लासी और स्टाइलिश है। इस तरह के शिमर मैक्सी ड्रेस को आप पार्टी या क्लब के लिए पहन सकती हैं, जो आपको ग्लैम लुक देगी।

Image credits: Instagram

गर्मियों की पार्टी में लगेंगी सुंदर+सलोनी, चुनें Kajal Aggarwal से 6 ब्लाउज

हर मौके पर लगेंगी देसी कुड़ी, 7 तरह के दुपट्टे से एथनिक वॉर्डरोब को सजाएं

GHKPM की सई सी लगेंगी संस्कारी, पहनें आयशा सिंह से 8 सोबर और क्लासी लहंगे

Sawan की सोमवारी को पहनें ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी, देखें 7 डिजाइंस