Hindi

Kajal Aggarwal सी 7 स्टाइलिश साड़ी, 1K में खरीद बन जाएं सुंदरी

Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड कलर की शिफॉन साड़ी हर ओकेजन पर परफेक्ट लगती है। स्टोन बॉर्डर से सजे प्लेन शिफॉन साड़ी आपको ऑनलाइन साइट्स से 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क येलो ऑर्गेंजा साड़ी

येलो ऑर्गेंजा साड़ी पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। शीयर साड़ी को आप पहनकर गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

रेड कलर की बनारसी साड़ी नई नवेली दुल्हन पर खूब जचती है। वैसे तो ऑरिजनल बनारसी साड़ी की कीमत बहुत ज्यादा होती है।लेकिन सेम पैटर्न की साड़ी आपको कई ऑनलाइन साइट्स पर 1K में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी

लाइट शिमरी वर्क वाली ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी फेयर गर्ल पर खूबसूरत लगती है। इस पैटर्न की साड़ी भी कम कीमत में मार्केट  या ऑनलाइन साइट पर अवेलेबल है। डेट नाइट के लिए परफेक्ट  है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी साड़ी

गोल्डन शिमरी साड़ी वेडिंग पार्टी या फिर स्पेशल ओकेजन पर कैरी करके काजल की तरह हसीन लग सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज या फिर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन शिमरी साड़ी

मैरुन कलर की साड़ी में काजल बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना है। नो ज्वेलरी में वो साड़ी को फ्लॉन्ट करने का मौका दे रही हैं।

Image credits: Instagram

न्यू मॉम दिखें ग्लैमरस! पहनें काजल अग्रवाल से स्टनिंग वेस्टर्न आउटफिट

गर्मियों की पार्टी में लगेंगी सुंदर+सलोनी, चुनें Kajal Aggarwal से 6 ब्लाउज

हर मौके पर लगेंगी देसी कुड़ी, 7 तरह के दुपट्टे से एथनिक वॉर्डरोब को सजाएं

GHKPM की सई सी लगेंगी संस्कारी, पहनें आयशा सिंह से 8 सोबर और क्लासी लहंगे