Hindi

कबाड़ नहीं प्लास्टिक की बोतल, फ्लावर पॉट से हैंगिंग तक बनाएं 7 चीजें

Hindi

प्लास्टिक की बोतल का करें ऐसे इस्तेमाल

पानी या कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल यूज करने के बाद अगर आप भी फेंक देते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें। इससे आप कई सारे छोटे-छोटे शोपीस और वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोतल से बनाएं क्यूट प्लांट होल्डर

इनडोर प्लांट्स के लिए गमले खरीदने की जगह आप प्लास्टिक की बोतल के निचले हिस्से को कट करें। इसे व्हाइट पेंट करें और इसी से खरगोश के दो कान और फेस बनाकर इसमें छोटे प्लांट्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल हैंगिंग बनाएं

प्लास्टिक की बोतल के ऊपरी हिस्से को कट करके आप इसमें रंग-बिरंगी डोरियों को लपेट, नीचे कुछ टैसल्स और मिरर लेस लगाकर खूबसूरत सी वॉल हैंगिंग बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगिंग प्लांटर्स

पुरानी बड़ी प्लास्टिक की बोतलों को बीच से कट करके इसके आजू-बाजू डोरी लगाएं और इसमें आप फ्लावर्स को लगाकर वॉल हैंगिंग प्लांटर्स बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कटलरी होल्डर

छुरी, चम्मच और कांटे को रखने के लिए आप प्लास्टिक की बोतल को इस तरह से डिजाइन में कट करें, शेडेड कलर करें। बीच में एक फ्लावर लगाएं और इसमें आप अपने कटलरी सेट को रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लास्टिक बोतल से बनाएं फ्लावर

प्लास्टिक बोतल के निचले हिस्से को कट करके आप इसे ब्लो ड्राई की मदद से हल्का सा पिघलाएं, फिर इसे पेटल्स का आकार दें, शेडेड कलर करें और इससे रंग-बिरंगे फूल बनाएं। 

Image credits: Pinterest

सावन में दिखेगा दिलकश अंदाज, 1 हजार में खरीदें ग्रीन साड़ी डिजाइन

Kajal Aggarwal सी 7 स्टाइलिश साड़ी, 1K में खरीद बन जाएं सुंदरी

न्यू मॉम दिखें ग्लैमरस! पहनें काजल अग्रवाल से स्टनिंग वेस्टर्न आउटफिट

गर्मियों की पार्टी में लगेंगी सुंदर+सलोनी, चुनें Kajal Aggarwal से 6 ब्लाउज