कबाड़ नहीं प्लास्टिक की बोतल, फ्लावर पॉट से हैंगिंग तक बनाएं 7 चीजें
Other Lifestyle Jun 19 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
प्लास्टिक की बोतल का करें ऐसे इस्तेमाल
पानी या कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल यूज करने के बाद अगर आप भी फेंक देते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें। इससे आप कई सारे छोटे-छोटे शोपीस और वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बोतल से बनाएं क्यूट प्लांट होल्डर
इनडोर प्लांट्स के लिए गमले खरीदने की जगह आप प्लास्टिक की बोतल के निचले हिस्से को कट करें। इसे व्हाइट पेंट करें और इसी से खरगोश के दो कान और फेस बनाकर इसमें छोटे प्लांट्स लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वॉल हैंगिंग बनाएं
प्लास्टिक की बोतल के ऊपरी हिस्से को कट करके आप इसमें रंग-बिरंगी डोरियों को लपेट, नीचे कुछ टैसल्स और मिरर लेस लगाकर खूबसूरत सी वॉल हैंगिंग बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंगिंग प्लांटर्स
पुरानी बड़ी प्लास्टिक की बोतलों को बीच से कट करके इसके आजू-बाजू डोरी लगाएं और इसमें आप फ्लावर्स को लगाकर वॉल हैंगिंग प्लांटर्स बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटलरी होल्डर
छुरी, चम्मच और कांटे को रखने के लिए आप प्लास्टिक की बोतल को इस तरह से डिजाइन में कट करें, शेडेड कलर करें। बीच में एक फ्लावर लगाएं और इसमें आप अपने कटलरी सेट को रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लास्टिक बोतल से बनाएं फ्लावर
प्लास्टिक बोतल के निचले हिस्से को कट करके आप इसे ब्लो ड्राई की मदद से हल्का सा पिघलाएं, फिर इसे पेटल्स का आकार दें, शेडेड कलर करें और इससे रंग-बिरंगे फूल बनाएं।