26 जनवरी पर पहनें Tricolor Jewellery, हर कोई पूछेगा कहां सें लिया?
Other Lifestyle Jan 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें ट्राई कलर जूलरी के डिजाइन
गणतंत्र दिवस पर तिरंगे रंगों से सजे गहनों से करें खुद को खास। नेकलेस, ब्रेसलेट, इयररिंग्स और ब्रोच जैसे कई डिज़ाइन देखें और जानें कैसे बनाएं घर पर।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्राई कलर नेकलेस
साड़ी और सूट के साथ परफेक्ट जचेगी ये ट्राई कलर नेकलेस, इस नेकलेस की सबसे अच्छी बाद ये है कि आप इसे अपने घर पर बना सकते हैं वो भी कम दाम में।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्राई कलर ब्रेस्लेट
हाथों में चूड़ियां नहीं पहनना चाहते तो कोई बात नहीं, इस तरह के तीन रंगों वाले मोतियों के माले वाले ब्रेस्लेट आपके हाथों पर खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्राई कलर इयररिंग्स
ट्राई कलर इयररिंग की ये डिजाइन बहुत प्यारी और खूबसूरत है, ये मोती और माला से तैयार इयररिंग आपके लिए परफेक्ट मैच हो सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्राई कलर ब्रोच
ये हैंडमेड या फिर रेडिमेड दोनों हो सकती है। आप इस तरह के ब्रोच अपनी साड़ी, सूट और कुर्ती के लिए ले सकते हैं, इसे क्लीप या हेयर बेंड में लगाकर कई तरह से यूज कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्राईकलर झुमका
ट्राई कलर झुमका की ये डिजाइन आपके सूट और साड़ी के लिए परफेक्ट है। इस तरह के झुमके को आप हाथों से गर पर बना सकते हैं।