Hindi

26 जनवरी पर पहनें Tricolor Jewellery, हर कोई पूछेगा कहां सें लिया?

Hindi

देखें ट्राई कलर जूलरी के डिजाइन

गणतंत्र दिवस पर तिरंगे रंगों से सजे गहनों से करें खुद को खास। नेकलेस, ब्रेसलेट, इयररिंग्स और ब्रोच जैसे कई डिज़ाइन देखें और जानें कैसे बनाएं घर पर।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर नेकलेस

साड़ी और सूट के साथ परफेक्ट जचेगी ये ट्राई कलर नेकलेस, इस नेकलेस की सबसे अच्छी बाद ये है कि आप इसे अपने घर पर बना सकते हैं वो भी कम दाम में।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर ब्रेस्लेट

हाथों में चूड़ियां नहीं पहनना चाहते तो कोई बात नहीं, इस तरह के तीन रंगों वाले मोतियों के माले वाले ब्रेस्लेट आपके हाथों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर इयररिंग्स

ट्राई कलर इयररिंग की ये डिजाइन बहुत प्यारी और खूबसूरत है, ये मोती और माला से तैयार इयररिंग आपके लिए परफेक्ट मैच हो सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर ब्रोच

ये हैंडमेड या फिर रेडिमेड दोनों हो सकती है। आप इस तरह के ब्रोच अपनी साड़ी, सूट और कुर्ती के लिए ले सकते हैं, इसे क्लीप या हेयर बेंड में लगाकर कई तरह से यूज कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राईकलर झुमका

ट्राई कलर झुमका की ये डिजाइन आपके सूट और साड़ी के लिए परफेक्ट है। इस तरह के झुमके को आप हाथों से गर पर बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

लाल-गुलाबी साड़ी की बढ़ जाएगी शान, पहनें खूबसूरत Green Bangle Set

ऑफिस में लगेंगी सुशील और संस्कारी, पहनें नयनतारा से ट्रेंडी सूट

हाथों से छलकेगा देशप्रेम, 26 जनवरी पर करें tiranga nail art

ऑफिस में झलकेगा फैशन ! हर ड्रेस संग पहनें ऐसी Gold Chain