डेली वियर से लेकर पार्टी तक महिलाएं गोल्ड इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं लेकिन आजकल हैवी नहीं लाइटवेट बाले पसंद किये जाते हैं। ऐसे में हम आपको सुईधागा इय़ररिंग्स के डिजाइन दिखाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड सुईधागा इयररिंग्स
शंख डिजाइन ये गोल्ड सुईधागा इयररिंग्स एवरग्रीन रहते हैं। जिसे आप किटी पार्टी से लेकर पार्टी में वियर कर सकती हैं। जूलरी शॉप पर ऐसी की वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स
ये सुईधागा इयररिंग्स कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां कलश स्टाइल में डिजाइ दी गई है। जबकि बॉटम में छोटी-बड़ी गोल्त घुंघरू की झालर है। आप इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल डिजाइन सुईधागा इयररिंग्स
पर्ल वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। गोल्ड का बजट नहीं है तो पर्ल-मोती वर्क पर आप इस तरह के सुईधागा इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ये एथनिक वियर के साथ हमेशा जंचते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिनिमल सुईधागा इयररिंग्स
ट्रेडिशनल जूलरी से हटकर आप मिनिमल सुईधागा इयररिंग्स ट्राई करें। आप इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल करें। बाजार में 200 रुपए तक ये इयररिंग्स मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ डिजाइन सुईधागा इयररिंग
लीफ पैर्टन पर सुईधागा ये इयररिंग्स काफी प्यारे लग रहे हैं। आप डबल डिजाइन में इसे चुन सकती हैं। प्लेन ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए कैरी करें। बाजार में 200रु तक ये मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क सुई धागा इयररिंग्स
चेन स्टाइल पर ये स्टोनवर्क सुई धागा इयररिंग्स प्यारे दिख रहे हैं। बारीक वर्क के साथ इसमें स्टोन लग हुए हैं। मार्केट में 600-700 रुपए तक आप इस इयररिंग्स की कई वैरायटी खरीद सकती हैं।