स्प्रिंग सीजन के लिए लाइटवेट दोहर एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें हल्की जयपुरी रुई का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसका वजन कम होता है और ये रीजनेबल भी होती है।
अगर आप बच्चों को हल्की ठंड से बचना चाहते हैं, तो आप इस तरह से एनिमल प्रिंट वाली दोहर खरीद सकते हैं, जो दिखने में भी बहुत क्यूट लगेगी और बच्चों को गर्माहट भी देगी।
स्प्रिंग सीजन में ये दोहर आपके बेडरूम में चार चांद लगा देगी। व्हाइट कलर की इस दोहर के ऊपर पेड़ पत्ती और चिड़ियों का डिजाइन है और नीचे क्रिस क्रॉस बॉर्डर दिया गया है।
Image credits: Instagram@cotton_hastkalaa
Hindi
सिंगल बेड दोहर
अपने बेडरूम के लिए आप दो अलग अलग सिंगल बेड दोहर भी ले सकते हैं। ब्लू कलर की प्रिंट वाली दोहर के साथ आप व्हाइट बेस में ब्लूप्रिंट वाली दोहर का कॉम्बिनेशन बनाएं।
Image credits: Instagram@pastelsbyboski
Hindi
मधुबनी प्रिंट दोहर
इस तरह की एलीफेंट प्रिंट वाली दोहर भी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ आप ब्लू कलर की मधुबनी प्रिंट की हुई कॉटन दोहर भी ले सकते हैं।