Hindi

शादी में लाल परी लगी मीरा चोपड़ा, बहन प्रियंका का ट्रेंड किया फॉलो

Hindi

मीरा चोपड़ा की शादी

प्रियंका-परिणीति के बाद अब चोपड़ा खानदान की एक और बेटी मीरा चोपड़ा ने भी 40 साल की उम्र में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल के साथ शादी कर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मीरा की शादी की तस्वीर

एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और लिखा- अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़ा, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें हर जन्म तेरा साथ।

Image credits: Instagram
Hindi

बहन प्रियंका के ट्रेंड को किया फॉलो

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी रचाई, तो वही प्रियंका चोपड़ा की बहन ने भी ट्रेडिशनल कल्चर को फॉलो करते हुए जयपुर में धूमधाम से शादी की।

Image credits: Instagram
Hindi

बहन प्रियंका की तरह पहना लहंगा

मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए अन्य सेलिब्रिटी की तरह पेस्टल कलर का लहंगा ना चुनते हुए फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लाल लहंगा पहना और एक नया ट्रेंड सेट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मीरा चोपड़ा का वेडिंग लुक

मीरा के वेडिंग लुक की बात करें तो उनके लहंगे पर गोल्डन जरी का काम किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने ऑरेंज दुपट्टा कैरी किया। सब्यसाची स्टेटमेंट बेल्ट लगाया, साथ कुंदन ज्वेलरी पेयर की।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका ने भी पहना था लाल लहंगा

प्रियंका ने अपनी शादी के दौरान सब्यसाची का बेहद खूबसूरत लाल रंग का लहंगा ही कैरी किया था। मीरा ने भी वैसा ही किया और वेडिंग सीजन में एक बार फिर लाल रंग को ट्रेंड में ला दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

रकुल से लेकर परिणीति ने पहना पेस्टल लहंगा

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी में पेस्टल कलर का लहंगा पहना, इससे पहले परिणीति, अथिया, आलिया, कैटरीना कैफ जैसी सभी सेलिब्रिटीज अपनी शादी में पेस्टल कलर चुन चुकी हैं।

Image credits: Instagram

भाभी से हैं मां जैसा प्यार, बर्थ डे पर दें निमृत कौर सी 10 साड़ी-सूट

Holi 2024 पर गुलाल संग लगेंगी गुलाबी, ट्राई करें ये 5 Fashion Idea

शौहर भी हो जाएंगे कायल, जब रमजान में पहनेगी ये 8 चांद बालियां

चौड़े कंधों में भी ब्रेस्ट लगेगा सुडैल, ट्राई करें PC के ब्लाउज IDEA