Holi 2024 पर गुलाल संग लगेंगी गुलाबी, ट्राई करें ये 5 Fashion Idea
Other Lifestyle Mar 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
होली के 5 आउटफिट
होली एक फैशन एक्सपेरिमेंट का फेस्टिवल है। इस मौके पर सफेद आउटफिट लंबे समय से फैशन में हैं, लेकिन इस बार आप फैशन गेम को बढ़ाने के लिए 5 आउटफिट्स ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग स्कर्ट और टॉप
क्यूट लुक के लिए आप शर्ट या होली मैसेज वाले टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पेयर करें। ये एक अच्छा आउटफिट ऑप्शन है। इस लुक को हर उम्र की लड़कियां कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फुलकारी दुपट्टा और चिकनकारी सूट
रंग-बिरंगे दुपट्टे के साथ सफेद चिकनकारी सूट हमेशा से ही होली के लिए सेलिब्रिटीज का पसंदीदा स्टाइल रहा है। सभी बॉलीवुड लवर इस लुक को अपना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सफेद कुर्ता और डेनिम
ये कॉम्बिनेशन कभी गलत नहीं हो सकता। नीले डेनिम के साथ सफेद सादा कुर्ता आपके सभी होली मिलन समारोहों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी ऐड करें।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट्स और ग्राफिक टीज
यदि आप इस होली पर कंफर्ट की तलाश में हैं, तो डेनिम शॉर्ट्स और ग्राफिक टी पहनें। यह लुक आपको बहुत सुंदर और स्टाइलिश बना देगा।
Image credits: social media
Hindi
प्लाजो एंड कुर्ता
अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके लिए आराम सबसे पहले आता है, तो किसी भी रंग के कुर्ते के साथ ढीला प्लाजो पैंट बेस्ट हो सकता है।