दीपिका पादुकोण की तरह इयररिंग्स कैरी करके आप एकदम क्लासी गर्ल लगेंगी। जैसे उन्होंने कुंदन वर्क किया हुआ लंबा सा इयररिंग पहना है, जिसमें नीचे आधे चांद शेप में हैवी लटकन है।
रमजान के मौके पर अगर आप गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की जड़ाऊ चांद बालियां कैरी कर सकती हैं, जिसमें एक रिंग में नीचे मोती और झुमकी लटकी हुई है।
अगर आप अपने कानों को ज्यादा बोझ नहीं देना चाहती और हैवी इयररिंग्स भी पहनना है, तो आप इस तरीके के चांद बालियों के साथ मोतियों की कनौती पहनकर इन्हें खूबसूरत स्टाइल दे सकती हैं।
रमजान के मौके पर अगर आप एकदम हटके और खूबसूरत लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से हैवी इयररिंग्स के साथ कनौती और जूड़े में मोतियों की एक लटकन माला अटैच करें।
आलिया भट्ट की तरह सिंपल सोबर खूबसूरत इयररिंग्स आप ट्राई करें, जिनमें चांद बालियों में नीचे बारीक मोतियों की डिजाइन दी गई है और इसमें खूबसूरत गोल्डन वर्क किया हुआ है।
करीना कपूर की तरह आप इस तरीके के लटकन इयररिंग्स भी पहन सकती हैं, जिसमें दो रिंग्स दिए हुए हैं और नीचे लटकन में मोती की डिजाइन दी हुई है। इसमें खूबसूरत गोल्डन वर्क किया है।
अगर आप हैवी कुंदन और मोतियों के इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की ट्रिपल लेयर चांद बालियां कैरी कर सकती हैं। यह किसी भी सिंपल सी ड्रेस में लुक को एलीवेट कर सकती है।