Hindi

शौहर भी हो जाएंगे कायल, जब रमजान में पहनेगी ये 8 चांद बालियां

Hindi

कुंदन वर्क चांद बालियां

दीपिका पादुकोण की तरह इयररिंग्स कैरी करके आप एकदम क्लासी गर्ल लगेंगी। जैसे उन्होंने कुंदन वर्क किया हुआ लंबा सा इयररिंग पहना है, जिसमें नीचे आधे चांद शेप में हैवी लटकन है।

Image credits: social media
Hindi

जड़ाऊ चांद बालियां

रमजान के मौके पर अगर आप गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की जड़ाऊ चांद बालियां कैरी कर सकती हैं, जिसमें एक रिंग में नीचे मोती और झुमकी लटकी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

कनौती इयररिंग्स

अगर आप अपने कानों को ज्यादा बोझ नहीं देना चाहती और हैवी इयररिंग्स भी पहनना है, तो आप इस तरीके के चांद बालियों के साथ मोतियों की कनौती पहनकर इन्हें खूबसूरत स्टाइल दे सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हैवी इयररिंग्स

रमजान के मौके पर अगर आप एकदम हटके और खूबसूरत लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से हैवी इयररिंग्स के साथ कनौती और जूड़े में मोतियों की एक लटकन माला अटैच करें।

Image credits: social media
Hindi

आलिया भट्ट इंस्पायर्ड इयररिंग्स

आलिया भट्ट की तरह सिंपल सोबर खूबसूरत इयररिंग्स आप ट्राई करें, जिनमें चांद बालियों में नीचे बारीक मोतियों की डिजाइन दी गई है और इसमें खूबसूरत गोल्डन वर्क किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

करीना इंस्पायर्ड इयररिंग

करीना कपूर की तरह आप इस तरीके के लटकन इयररिंग्स भी पहन सकती हैं, जिसमें दो रिंग्स दिए हुए हैं और नीचे लटकन में मोती की डिजाइन दी हुई है। इसमें खूबसूरत गोल्डन वर्क किया है।

Image credits: social media
Hindi

लेयर्ड चांद बालियां

अगर आप हैवी कुंदन और मोतियों के इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की ट्रिपल लेयर चांद बालियां कैरी कर सकती हैं। यह किसी भी सिंपल सी ड्रेस में लुक को एलीवेट कर सकती है।

Image credits: social media

चौड़े कंधों में भी ब्रेस्ट लगेगा सुडैल, ट्राई करें PC के ब्लाउज IDEA

गर्मियों में कूल-कूल लगेंगे ये 8 कॉटन के ब्लाउज, प्रिंट्स है कमाल

साली पर रहेगी जीजू की नजर! जीजी की शादी में पहनें Meera जैसे Outfits

श्रेया घोषाल की तरह पहनकर तो देखें 10 साड़ी, लट्टू हो जाएंगे पति