अनंत अंबानी की साली Anjali Merchant कौन है? जिनकी कस्टमर हैं आलिया भी
Other Lifestyle Apr 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
कौन हैं राधिका की बहन
राधिका मर्चेंट की बहन और अनंत अंबानी की होने वाली साली का नाम अंजली मर्चंट है। जानें अंजली मर्चेंट कौन हैं और वो क्या करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कहां से की पढ़ाई
वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी अंजली ने स्कूली शिक्षा मुंबई में पूरी की है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की भी पढ़ाई की है।
Image credits: social media
Hindi
बिजनेस चलाती हैं अंजली
एनकोर फार्मास्युटिकल कंपनी में अंजली मर्चेंट डायरेक्टर हैं। वो खुद का बिजनेस भी चलाती हैं, उनकी कंपनी ड्राईफिक्स, हेयर स्टाइलिंग और हेयर ट्रीटमेंट से जुड़ा काम करती है।
Image credits: social media
Hindi
बॉलीवुड हस्तियों को सर्विस
अंजली की कंपनी बॉलीवुड की कई हस्तियों को सर्विस देती है। इनमें तब्बू और आलिया भट्ट भी शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
करीबी बॉन्डिंग
राधिका मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट एक दूसरे के काफी करीब हैं। इस कारण दोनों आए दिन एक साथ दिखती हैं। एक
Image credits: social media
Hindi
शादीशुदा हैं अंजली
राधिका की बहन भी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उन्होंने साल 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया से शादी की है। उन्हें हमेशा अंबानी परिवार के फंक्शन के दौरान स्पॉट किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
क्या करते हैं अंजली के पति
अंजलि के पति मजीठिया क्लोदिंग ब्रांड Vataly India के फाउंडर हैं। अंजलि और अमन की शादी गोवा में हुई थी जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था।