Hindi

मिर्जापुर की भाभी की 10 Saree Design, 40+ में भी फिक्स करा देंगी निकाह

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

रसिका ने अपनी इस ट्रेडिशनल यलो साड़ी के साथ डीप वी नेक वाला यलो ब्लाउज पेयर किया है, जिसकी कट स्लीव्स इसे खूबसूरत बना रही हैं। साथ ही ऑर्गेंजा साड़ी का ग्रेस शानदार लगता है। 

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

बेंज कलर टिश्यू साड़ी

रसिका ने बेंज कलर टिश्यू साड़ी को थोड़ा मॉडर्न टच देते हुए एक शेड डार्कर जैकेट पैटर्न वाले ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है, जो कि बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है।

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

चिकनकारी लखनवी आइवरी साड़ी

आइवरी साड़ी और मैचिंग सेमी स्लीव्स ब्लाउज में रसिका काफी सिंपल और एलीगेंट लग रही हैं। इसका चिकनकारी लखनवी पैटर्न बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। 

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

सादा लहरिया साड़ी डिजाइन

रेड और ब्राउन कलर की ये प्लीटेड पैटर्न वाली सादा लहरिया साड़ी डिजाइन सुंदर लग रही है। रसिका ने इसे कंट्रास्ट येलो स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

प्री-स्टिच सादा ब्लैक साड़ी

इस प्री-स्टिच सादा ब्लैक साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में रसिका काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक को गोल्ड ईयररिंग्स और स्मोकी आइज के साथ कम्प्लीट किया है।

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

हाफ थ्रेड एंब्रायडरी साटन साड़ी

अगर आप कुछ डिजाइनर लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की साटन साड़ी को हाफ थ्रेड एंब्रायडरी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं। इस प्लेन साड़ी की खासियत ही इसका यूनिक कॉम्बो है।

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

रेडी टू वियर डेनिम साड़ी

रसिका ने ब्लैक टैंप टॉप के साथ रेडी टू वियर डेनिम साड़ी पहनी है। इसे डुअल शेड डेनिम के साथ तैयार किया गया है। ये देखने में बहुत ही एलिगेंट लग रही है। 

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन ट्रांसपैरेंट साड़ी

रसिका एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इस बॉटल ग्रीन ट्रांसपैरेंट साड़ी पर बड़ी-बड़ी बूटी बनी हुईं। साथ में बनारसी ब्लाउज साड़ी की वैल्यू को बढ़ा रहा है। 

Image credits: rasika duggal/instagram
Hindi

यलो सिल्क साड़ी

रसिका ने एक अवॉर्ड शो में ये यलो सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग हैवी वर्क ब्लाउज के साथ पेयर किया था। इसके साथ में हैवी जूलरी को पेयर करना ना भूलें। 

Image credits: rasika duggal/instagram

Himanshi Khurana के 7 सूट से बढ़ेगा नूर, कुंवारी भी लगेगी सजी धजी हूर!

साड़ी से लेकर लहंगे पर खूब खिलेंगे आकांक्षा पुरी के 8 रिवीलिंग ब्लाउज

59+ में दिखना है नई-नवेली, पहनें Farah Khan से 8 Salwar Kameez Design

बरसात में ना झड़ेंगे बाल-ना होगा स्कैल्प ऑयली, लगाएं ये 7 तेल