Hindi

50 साल में भी दिखेंगी 30 की, सीखें बॉलीवुड डीवाज से ये अदा

Hindi

जाल वर्क साड़ी

जाल वर्क साड़ियों का दौर फिर से लौट आया है। इसमें आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। जाल वर्क की साड़ियां दिखने में काफी हैवी लगती हैं और पहनने में कंफर्टेबल होती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा फैब्रिक साड़ी

लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहा ऑर्गेंजा फैब्रिक काफी सॉफ्ट, एलिगेंट लुक देता है। अगर आप चमक धमक और हैवी वर्क से अलग साड़ी वियर करना चाहती हैं तो इसे आप अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

पटोला सिल्क साड़ियों के ब्राइट कलर्स आपके लुक्स में चार चांद लगा देेंगे। ये साड़ियां आपको कई रेंज, वैरायटी और पैटर्न में मिल जाएंगी। पटोला साड़ी में आप कभी ओल्ड फैशन नहीं लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

जरी पिटन वर्क साड़ी

तब्बू की तरह आप भी रॉयल अंदाज की साड़ी वियर करना चाहती हैं तो हैवी जरी विद पिटन वर्क साड़ी वियर कर सकती हैं। यह रेड साड़ी आपको शानदार लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियां कभी भी फैशन से आउट नहीं होतीं। इस ऑल ओवर साड़ी पर छोटी छोटी बूटियां हैं, जिससे न सिर्फ आप स्लिम दिखेंगी, बल्कि आपकी हाइट भी ज्यादा नजर आएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

नीना गुप्ता फैशन आइकन हैं। आप भी ग्लैमरस लुक अपना सकती हैं। सिंपल सिल्क साड़ी के साथ आप कॉन्ट्रास्ट कलर में बोल्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

चांद सी दिखेंगी खूबसूरत, दिवाली पर पहनें 8 लेटेस्ट लाल-पीली साड़ियां

ब्लाउज सिलवाने जा रहीं है तो MONALISA के ये 10 डिजाइन जरूर करें चेक

कलर या मेहंदी बालों के लिए क्या है बेस्ट,जानें फिर चुनें

599 में खरीदें 10 Diwali Gift, चकाचौंध रह जाएंगी रिश्तेदारों की आंखों