Hindi

कलर या मेहंदी बालों के लिए क्या है बेस्ट,जानें फिर चुनें

Hindi

क्या मेहंदी नहीं लगानी चाहिए बालों में

अक्सर जब मेहंदी लगाकर पार्लर जाते हैं तो ब्यूटीशियन बालों में मेहंदी लगाने से मना करते हैं। उनका कहना होता है कि इससे बाल रफ हो जाते हैं। वो कलर करने की बात करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मेहंदी से नो साइड इफेक्ट

कलर के अपने साइड इफेक्ट होते हैं। लेकिन मेहंदी के साथ अच्छी बात यह होती है कि यह पूरी तरह नेचुरल होते हैं। इसे लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Image credits: social media
Hindi

मेहंदी बालों के लिए फायदेमंद

मेहंदी में टेनिन नामक तत्व होते हैं। जो बालों को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं। बाल में चमक आ जाती है। इसे लगाने से बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या मेहंदी लगाने से बाल रुखा हो जाता है

मेहंदी लगाने से बालों में हल्का रूखापन आ जाता है। लेकिन अगर हम मेहंदी लगाने के बाद अच्छी तरह ऑयलिंग करते हैं। बालों में दही लगाते हैं तो फिर रूखेपन से बचा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हेयर कलर में होता है केमिलकल

हेयर कलर बालों को लगाने के बाद खूबसूरत तो बना देता है। लेकिन इसमें 5000 से ज्यादा केमिकल होते हैं जो कई बार कैंसर की वजह बन सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बालों को करते हैं जल्दी सफेद

इतना ही नहीं हेयर कलर बालों को सफेद और कमजोर बनाते हैं। इससे एलर्जी भी हो सकती है। बाल झड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं मेहंदी की तुलना में यह काफी महंगा भी होता है।

Image credits: pexels

599 में खरीदें 10 Diwali Gift, चकाचौंध रह जाएंगी रिश्तेदारों की आंखों

1st टाइम दिवाली पर पहन रहीं साड़ी? फॉलो करें सबसे बेस्ट 5 Style Hacks

Bhai Dooj पर दिव्यांका त्रिपाठी के 8 सूट से लें इंस्पिरेशन

Diwali पर लगेंगी धनलक्ष्मी, अगर 10 गोल्डन साड़ियों में से पहन ली कोई एक