सिल्क सूट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट होता है। आप चाहें तो इस तरह के सूट पर गोल्ड या सिल्वर की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
येलो शिफॉन की घेरेदार सूट में दिव्यांका काफी हसीन लग रही हैं। भाई दूज पर उनके इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
शरारा सूट इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप दिव्यांका त्रिपाठी की तरह कॉटन शरारा सूट को कॉपी भाई दूज के मौके पर कर सकती हैं।
प्लाजो पैंट के साथ रेड कलर की स्ट्रेट सूट काफी अच्छी लगती है। दिव्यांका इस लुक में बहुत प्यारी लग रही हैं।
मैरुन कलर के वॉलवेट सूट के साथ दिव्यांका ने नेट की शरारा पहन रखी है। मिसमैच लुक भी काफी अच्छी लग रही है।
भाई दूज पर आप कुछ लाइट सा पहनना चाहती है तो भी दिव्यांका के इस लुक को चुरा सकती हैं।
ब्लू कलर का सूट हर लड़की की पसंद होती है। आप चाहे तो दिव्यांका की तरह वी-नेक ब्लू सूट खरीद सकीत हैं।
Diwali पर लगेंगी धनलक्ष्मी, अगर 10 गोल्डन साड़ियों में से पहन ली कोई एक
नीता अंबानी-रानी मुखर्जी समेत इन सेलेब्स की गोल्डन साड़ी करें रिक्रिएट
भाईदूज पर बहन को खुश करने के लिए भैया दें ये 8 यूजफुल गिफ्ट
लेडी बॉस के स्टाइल में नहीं आएगी कमी, देखें Mrunal Thakur की 10 ड्रेस