Hindi

भाईदूज पर बहन को खुश करने के लिए भैया दें ये 8 यूजफुल गिफ्ट

Hindi

मोबाइल फोन या गैजेट

अगर आपकी बहन को नए मोबाइल और गैजेट्स पसंद है, तो आप दिवाली सेल से उनके लिए कोई अच्छा सा मोबाइल फोन या कोई अन्य गैजेट खरीद सकते हैं. यहां ये आपको अच्छे ऑफर में मिल जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

ओटीटी सब्सक्रिप्शन

अगर आपकी बहन को बिंज वॉच करना पसंद है, तो आप उनके लिए साल भर का कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ये आपको 1 हजार रुपए से ₹1500 तक बहुत अच्छी कीमत में मिल जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्मार्ट वॉच या फिटनेस ट्रैकर

अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है और अपनी हेल्थ को लेकर बहुत कॉन्शियस रहती है, तो आप उसे फिटनेस ट्रैकर या स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ड्रेस

भाई दूज के मौके पर बहन को कोई भी खूबसूरत सी ड्रेस देने से बेहतर और क्या होगा। आप उसकी जरूरत के अनुसार उसे इंडियन या वेस्टर्न ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

भाई बहन कोटेशन मग

अगर आप अपनी बहन को कोई कस्टमाइज्ड गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उसके लिए भाई-बहन का कोई अच्छा सा कोटेशन कप पर या टीशर्ट पर प्रिंट करा कर दे सकते हैं

Image credits: freepik
Hindi

हैंडबैग

आपकी बहन चाहे किसी भी एज की हो बैग्स उसे हर जगह काम आ सकते हैं। अगर स्कूल में है तो स्कूल बैग, कॉलेज में है तो कॉलेज बैग्स या ऑफिस में है तो हैंडबैग आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जिम मेंबरशिप

आजकल लड़कियों में भी जिम जाने का बहुत क्रेज होता है। ऐसे में आप अपनी बहन को अपने साथ किसी जिम की मेंबरशिप दिला सकते हैं या कोई अच्छी सी जुंबा या डांस क्लास ज्वाइन करवा सकते हैं

Image credits: freepik
Hindi

मेकअप एसेंशियल

भाई दूज पर बहनों को गिफ्ट करने के लिए मेकअप एसेंशियल से ज्यादा बेहतर कोई और चीज नहीं हो सकती है। आपकी बहन को मेकअप करने का शौक है, तो आप एक अच्छी से मेकअप की किट दे सकते हैं।

Image credits: freepik

लेडी बॉस के स्टाइल में नहीं आएगी कमी, देखें Mrunal Thakur की 10 ड्रेस

यंगस्टर्स के लिए हिट! Nora Fatehi से SRK की बेटी के 10 Diwali Outfits

धनतेरस पर भूल से भी ना खरीदें ये 6 चीजें, घर साथ आएगी कंगाली!

Gold ही नहीं, Dhanteras 2023 पर पत्नी के लिए खरीदें शुभ 7 Gift