भाईदूज पर बहन को खुश करने के लिए भैया दें ये 8 यूजफुल गिफ्ट
Other Lifestyle Nov 11 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
मोबाइल फोन या गैजेट
अगर आपकी बहन को नए मोबाइल और गैजेट्स पसंद है, तो आप दिवाली सेल से उनके लिए कोई अच्छा सा मोबाइल फोन या कोई अन्य गैजेट खरीद सकते हैं. यहां ये आपको अच्छे ऑफर में मिल जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
ओटीटी सब्सक्रिप्शन
अगर आपकी बहन को बिंज वॉच करना पसंद है, तो आप उनके लिए साल भर का कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ये आपको 1 हजार रुपए से ₹1500 तक बहुत अच्छी कीमत में मिल जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
स्मार्ट वॉच या फिटनेस ट्रैकर
अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है और अपनी हेल्थ को लेकर बहुत कॉन्शियस रहती है, तो आप उसे फिटनेस ट्रैकर या स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ड्रेस
भाई दूज के मौके पर बहन को कोई भी खूबसूरत सी ड्रेस देने से बेहतर और क्या होगा। आप उसकी जरूरत के अनुसार उसे इंडियन या वेस्टर्न ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
भाई बहन कोटेशन मग
अगर आप अपनी बहन को कोई कस्टमाइज्ड गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उसके लिए भाई-बहन का कोई अच्छा सा कोटेशन कप पर या टीशर्ट पर प्रिंट करा कर दे सकते हैं
Image credits: freepik
Hindi
हैंडबैग
आपकी बहन चाहे किसी भी एज की हो बैग्स उसे हर जगह काम आ सकते हैं। अगर स्कूल में है तो स्कूल बैग, कॉलेज में है तो कॉलेज बैग्स या ऑफिस में है तो हैंडबैग आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
जिम मेंबरशिप
आजकल लड़कियों में भी जिम जाने का बहुत क्रेज होता है। ऐसे में आप अपनी बहन को अपने साथ किसी जिम की मेंबरशिप दिला सकते हैं या कोई अच्छी सी जुंबा या डांस क्लास ज्वाइन करवा सकते हैं
Image credits: freepik
Hindi
मेकअप एसेंशियल
भाई दूज पर बहनों को गिफ्ट करने के लिए मेकअप एसेंशियल से ज्यादा बेहतर कोई और चीज नहीं हो सकती है। आपकी बहन को मेकअप करने का शौक है, तो आप एक अच्छी से मेकअप की किट दे सकते हैं।