लेडी बॉस के स्टाइल में नहीं आएगी कमी, देखें Mrunal Thakur की 10 ड्रेस
Other Lifestyle Nov 10 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बनारसी लॉन्ग जैकेट
मृणाल ठाकुर की तरह विंटर में आप भी बनारसी लॉन्ग जैकेट के साथ हाईनेक स्वेटर पहन सकती है। स्टाइल के साथ-साथ यह आपको यह वॉर्म भी रखेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्राइट ब्लेजर -पैंट
आप ब्राइट कलर के कोर्ट पैंट भी विंटर में ऑफिस जाने के दौरान कैरी कर सकती हैं। मृणाल ठाकुर की तरह आप चाहें तो इसके साथ शर्ट या फिर फुल स्लीव्स गर्म टीशर्ट भी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जंप सूट
विंटर में आप मृणाल के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। विंटर जंपसूट स्टाइल के साथ-साथ आपको वॉर्म भी रखती है।
Image credits: Instagram
Hindi
विंटर थाई सिल्ट ड्रेस
विंटर में फुल स्लीव्स ड्रेस को थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए मृणाल के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। थाई सिल्ट ड्रेस के साथ जींस और बूट को पेयर कीजिए।
Image credits: Instagram
Hindi
गाउन विथ ब्लेजर
विंटर में आप गाउन के साथ ब्लेजर को पेयर करके ना सिर्फ सर्दी से राहत पा सकती हैं। बल्कि खुद को ग्लैमरराइज भी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिसमैच कोर्ट पैंट
मृणाल के इस लुक को आप विंटर में जरूर कॉपी करें। एक अलग लुक के लिए आप डिफरेंट कलर के पैंट के साथ विंटर ब्लेजर को जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग जैकेट
लॉन्ग जैकेट विंटर में आपके लुक को निखारता है। मृणाल ठाकुर के इस आउटफिट से आप आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन ब्लेजर पैंट
ऑफिस इवेंट के दौरान आप इस तरह के ब्लेजर और पैंट को जोड़कर एक आकर्षक लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग बूट विथ लॉन्ग जैकेट
अगर आप विंटर में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रही हैं तो मृणाल ठाकुर का यह लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।