मृणाल ठाकुर की तरह विंटर में आप भी बनारसी लॉन्ग जैकेट के साथ हाईनेक स्वेटर पहन सकती है। स्टाइल के साथ-साथ यह आपको यह वॉर्म भी रखेगा।
आप ब्राइट कलर के कोर्ट पैंट भी विंटर में ऑफिस जाने के दौरान कैरी कर सकती हैं। मृणाल ठाकुर की तरह आप चाहें तो इसके साथ शर्ट या फिर फुल स्लीव्स गर्म टीशर्ट भी पहन सकती हैं।
विंटर में आप मृणाल के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। विंटर जंपसूट स्टाइल के साथ-साथ आपको वॉर्म भी रखती है।
विंटर में फुल स्लीव्स ड्रेस को थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए मृणाल के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। थाई सिल्ट ड्रेस के साथ जींस और बूट को पेयर कीजिए।
विंटर में आप गाउन के साथ ब्लेजर को पेयर करके ना सिर्फ सर्दी से राहत पा सकती हैं। बल्कि खुद को ग्लैमरराइज भी कर सकती हैं।
मृणाल के इस लुक को आप विंटर में जरूर कॉपी करें। एक अलग लुक के लिए आप डिफरेंट कलर के पैंट के साथ विंटर ब्लेजर को जोड़ सकती हैं।
लॉन्ग जैकेट विंटर में आपके लुक को निखारता है। मृणाल ठाकुर के इस आउटफिट से आप आइडिया ले सकती हैं।
ऑफिस इवेंट के दौरान आप इस तरह के ब्लेजर और पैंट को जोड़कर एक आकर्षक लुक दे सकती हैं।
अगर आप विंटर में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रही हैं तो मृणाल ठाकुर का यह लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।