Other Lifestyle

Diwali पर लगेंगी धनलक्ष्मी, अगर 10 गोल्डन साड़ियों में से पहन ली कोई एक

Image credits: Our own

गोल्डन डिशू साड़ी

मलाइका अरोड़ा की यह गोल्डन साड़ी एक टिशू साड़ी है, जिसे मलाइका ने पोलकी इयररिंग्स, गोल्डन बैंगल्स के साथ एक्सेसराइज किया है। इसे खास मनीष मल्होत्रा के लेबल से खरीदा गया है।

Image credits: instagram

मोटिफ गोल्डन साड़ी

बनारसी पैटर्न की यह गोल्डन साड़ी सुंदर मोटिफ डिजाइन वाली है। इसे बहुत ही मिनिमल डीटेल के साथ बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है। इस तरह की साड़ी भी आप दिवाली के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

क्रीम गोल्डन साड़ी

क्रीम और गोल्ड टोन में यह एथनिक मोटिफ गोल्डन साड़ी भी कमाल की है। इसका फैब्रिक सिल्क ब्लेन्ड है, जिस पर मोटिफ का खूबसूरत काम दिख रहा है। 

Image credits: instagram

सीक्वेन गोल्डन साड़ी

गोल्ड टोन वाली सीक्वेन साड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है। इसपर स्टार्स और फूलों का वर्क है। ये सितारों के साथ डिजाइन की गई है। 

Image credits: instagram

एंटीक थ्रेड एम्ब्रॉएडरी गोल्डन साड़ी

जान्हवी कपूर की भी यह गोल्डन साड़ी मनीष मल्होत्रा लेबल से है, जिस पर एंटीक थ्रेड एम्ब्रॉएडरी वर्क है। इस साड़ी को जान्हवी ने ग्रीन इयररिंग्स और स्टड रिंग के साथ पेयर किया है। 

Image credits: instagram

गोल्डन ऑर्गेन्जा साड़ी

इस तरह की गोल्डन ऑर्गेन्जा साड़ी रेडी टू वेयर में आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। इसे पहनने में सिर्फ 2 मिनट लगेंगे। यह एक सॉलिड फैशन चॉइस वाली साड़ी है। 

Image credits: instagram

पाहणी गोल्डन साड़ी

दुर्गा पूजा के मौके पर काजोल ने पाहणी गोल्डन साड़ी पहनी थी। इसमें जरी बॉर्डर के साथ रेड कलर है। आप काजोल के इस फुल ट्रेडिशनल लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

गोल्डन शेड गोल्डन बॉर्डर साड़ी

रानी मुखर्जी की ये गोल्डन शेड साड़ी भी काफी खास है। इस लुक को रानी ने स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज, ऑरेंज चोकर, बन और माथे पर बिंदी के साथ कम्प्लीट किया है।

Image credits: instagram

शिमरी गोल्डन साड़ी

शिमरी गोल्डन साड़ी हमेशा एलीगेन्ट और स्मार्ट लुक देती है। इसका मटीरियल कॉटन ब्लेन्ड होता है और इसे कैरी करना भी आसाना होता है। 

Image credits: instagram

हैंडवोवन टिशू गोल्डन साड़ी

सोभिता की यह साड़ी हैंडवोवन टिशू साड़ी भी मनीष मल्होत्रा लेबल से है। जिस अपर एंटीक जरदोजी क्राफ्ट किया हुआ है। इस तरह की साड़ी भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram