दिवाली पर क्या आप पहली बार साड़ी पहनते का प्लान बना रही हैं? यहां जानें साड़ी पहनने के कुछ सबसे सिंपल टिप्स।
पहली बार साड़ी पहनते के लिए शिफॉन या कॉटन की साड़ियों का सेलेक्शन बेस्ट रहता है। कुछ महिलाएं कांजीवरम या बनारसी साड़ियों का चयन कर लेती हैं। ये साड़ियां काफी भारी होती हैं।
अगर आपको साड़ी पहनने की आदत नहीं है तो आप रेडी टू वियर या पहले से प्लीट कर सकती हैं। साड़ी पहनने में काफी आसानी होगी और लुक भी बिल्कुल परफेक्ट मिलेगा।
पिन लगाना कभी अवॉयड ना करें। इससे आपको साड़ी संभालने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए साड़ी पहनते समय इसे अच्छी तरह से पिन करना ना भूलें, इससे आपको लुक भी ऑर्गेनाइज्ड मिलेगा।
कई बार महिलाएं पेटीकोट के नजरअंदाज कर देती हैं। पेटीकोट हमेशा साड़ी फिटिंग को आकर्षक बनाता है। हमेशा फिटिंग और मैचिंग का पेटीकोट पहनना बेस्ट रहता है।
अगर आप साड़ी में यूनीक लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करें। स्पेगेटी ब्लाउज, शर्ट स्टाइल ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहनना परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।