Other Lifestyle

1st टाइम दिवाली पर पहन रहीं साड़ी? फॉलो करें सबसे बेस्ट 5 Style Hacks

Image credits: Our own

साड़ी पहनने के सिंपल टिप्स

दिवाली पर क्या आप पहली बार साड़ी पहनते का प्लान बना रही हैं? यहां जानें साड़ी पहनने के कुछ सबसे सिंपल टिप्स।

Image credits: Social media

हल्की साड़ी चुनें

पहली बार साड़ी पहनते के लिए शिफॉन या कॉटन की साड़ियों का सेलेक्शन बेस्ट रहता है। कुछ महिलाएं कांजीवरम या बनारसी साड़ियों का चयन कर लेती हैं। ये साड़ियां काफी भारी होती हैं।

Image credits: social media

प्री-प्लेट ट्राई करें

अगर आपको साड़ी पहनने की आदत नहीं है तो आप रेडी टू वियर या पहले से प्लीट कर सकती हैं। साड़ी पहनने में काफी आसानी होगी और लुक भी बिल्कुल परफेक्ट मिलेगा।

Image credits: social media

पिन करना ना भूलें

पिन लगाना कभी अवॉयड ना करें। इससे आपको साड़ी संभालने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए साड़ी पहनते समय इसे अच्छी तरह से पिन करना ना भूलें, इससे आपको लुक भी ऑर्गेनाइज्ड मिलेगा।

Image credits: social media

पेटीकोट का सेलेक्शन

कई बार महिलाएं पेटीकोट के नजरअंदाज कर देती हैं। पेटीकोट हमेशा साड़ी फिटिंग को आकर्षक बनाता है। हमेशा फिटिंग और मैचिंग का पेटीकोट पहनना बेस्ट रहता है।

Image credits: social media

यूनीक ब्लाउज पहनें

अगर आप साड़ी में यूनीक लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करें। स्पेगेटी ब्लाउज, शर्ट स्टाइल ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहनना परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।

Image credits: social media