Hindi

Mother's Day 2024 पर मां को पहनाएं विद्या बालन सी 8 हैंडलूम साड़ी

Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

प्योर कॉटन गर्मी में पहनने का मजा ही कुछ और है। मदर्स डे पर मम्मी को अगर कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देना है तो विद्या बालन के इस साड़ी को कॉपी करने में देर ना लगाएं।

Image credits: our own
Hindi

पिंक-व्हाइट लिनेन साड़ी

पिंक और व्हाइट लिनेन साड़ी की खूबसूरती एक अलग लेबल पर ही होती है। अगर मां को क्लासिक लुक मदर्स डे पर देना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी गिफ्ट करें।

Image credits: our own
Hindi

पिच कलर की कॉटन ऑर्गेंजा साड़ी

पिच कलर की लता और फूल से सजे इस कॉटन ऑर्गेंजा साड़ी में विद्या बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2-3 हजार के बीच में मिल जाएंगी।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू हैंडलूम साड़ी

ब्लू कलर की लाइट वेटेड हैंडलूम साड़ी में विद्या सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। मां के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट है जो घर पर भी आसानी से पहने सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

मल्टीकलर प्रिटेंड साड़ी

मल्टीकलर प्रिटेंड साड़ी भी देखने में काफी सुंदर लगती है। इस तरह की साड़ी पहनकर आप गर्मी को मात दे सकती हैं। इसके लिए आपको 1-3 हजार के बीच रुपए खर्च करने होंगे।

Image credits: our own
Hindi

पिंक प्रिटेंड व्हाइट साड़ी

ऑफिस गोइंग मॉम के लिए आप इस तरह की साड़ी भी चुन सकती हैं। जो उन्हें स्टाइल के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक प्रोवाइड कराएगा। यह साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत लगती है।

Image credits: our own
Hindi

रेड साड़ी

प्लेन साड़ी के पल्लू को प्रिंट टच दिया गया है। विद्या बालन के इस लुक से आइडिया लेकर अपनी मां या सासू मां के लिए शॉपिंग कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

हैंडलूम साड़ी विद मंत्र प्रिंट

विद्या बालन के हैंड प्रिटेंड इस हैंडलूम साड़ी को भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। बस अदाकारा के इंस्टाग्राम पर जाइए और देखिये कि वो किस डिजाइनर की साड़ी पहनी  हैं। 

Image credits: Instagram

वाणी कपूर सी 8 ब्लाउज, शेप में रखेगा ब्रेस्ट, क्लीवेज होगी फ्लॉन्ट

बन्नो की सहेली लगेगी रेशम की डोरी जब पहनेगी रश्मि देसाई से 8 लहंगे

चुभती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, पहनें ज्योति राय सी 8 हल्की साड़ी

अक्षय तृतीया पर लगेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा, पहने तो 10 येलो साड़ी