Hindi

सादगी में झलकेगी सुंदरता, महाशिवरात्रि पर पहनें टीवी की सती सी 8 साड़ी

Hindi

रफल साड़ी

कौन कहता है चला गया रफल साड़ी का जमाना, इस महाशिवरात्रि ऐसे रेड कलर के रफल साड़ी पहनें और पूजा में बैठे सभी महिलाओं का ध्यान अपनी ओर खींचें।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

साउथ इंडिया की आन बान और शान कांजीवरम साड़ी पहनना भला किस लड़की का अरमान नहीं होगा। महाशिवरात्रि में इस तरह कांजीवरम साड़ी पहन दिखाएं अपना संस्कारी रूप।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी तो आज भी ट्रेंड  में है, इसलिए महाशिवरात्रि पर सिंपल सोबर लुक के लिए मोनी रॉय की तरह ऑर्गेंजा साड़ी में अपनी सुंदरता बढ़ाएं

Image credits: Instagram
Hindi

धागा वर्क साड़ी

धागा वर्क साड़ी भी आजकल खूब ट्रेंड में है शिफॉन- जॉर्जेट से कुछ हटके चाहिए, तो ऐसे धागा वर्क वाली साड़ी भी आपके हुस्न में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री-ड्रेप्ड साड़ी

साड़ी पहनने नहीं आता कोई बात नहीं मोनी रॉय सी ऐसी प्री ड्रेप्ड साड़ी पहन आप भी 5 मिनट में सती-सावित्री की तरह संस्कारी बहुरानी बन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिंकल गोटा साड़ी

महाशिवरात्रि पर लाल पीला नहीं पहनना है, तो इस तरह के क्रिंकल गोटा साड़ी में तो आप सती की तरह खूबसूरत और प्यारी लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

साड़ी की खूबसूरती तो आजकल नेट की साड़ी में नजर आ रही है, चाहिए महाशिवरात्रि में ग्लैम लुक तो ऐसे नेट की साड़ी आपकी शान बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांस्पैरेंट साड़ी

महाशिवरात्रि पर इस तरह के पतले बॉर्डर वाले ट्रांस्पैरेंट साड़ी आपकी सादगी को सुंदरता में बदल देगी, इस तरह की साड़ी के साथ फ्लवर बन जरूर बनाएं।

Image credits: Instagram

सिंपल या गोल नहीं Mirror Work Blouse के ये Neckline बढ़ाएंगे खूबसूरती

एकतरफा होगा प्यार+इकरार, गर्ल्स पहनें 6 Ikat Cotton Saree

कानों में पहनें सुहाग की निशानी ! देखें कश्मीरी Gold Mangalsutra

हर लुक में लगेंगी क्लासी ! Office+ शादी में कैरी करें ये 5 हैंडबैग्स