सादगी में झलकेगी सुंदरता, महाशिवरात्रि पर पहनें टीवी की सती सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Feb 16 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
रफल साड़ी
कौन कहता है चला गया रफल साड़ी का जमाना, इस महाशिवरात्रि ऐसे रेड कलर के रफल साड़ी पहनें और पूजा में बैठे सभी महिलाओं का ध्यान अपनी ओर खींचें।
Image credits: Instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
साउथ इंडिया की आन बान और शान कांजीवरम साड़ी पहनना भला किस लड़की का अरमान नहीं होगा। महाशिवरात्रि में इस तरह कांजीवरम साड़ी पहन दिखाएं अपना संस्कारी रूप।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी तो आज भी ट्रेंड में है, इसलिए महाशिवरात्रि पर सिंपल सोबर लुक के लिए मोनी रॉय की तरह ऑर्गेंजा साड़ी में अपनी सुंदरता बढ़ाएं
Image credits: Instagram
Hindi
धागा वर्क साड़ी
धागा वर्क साड़ी भी आजकल खूब ट्रेंड में है शिफॉन- जॉर्जेट से कुछ हटके चाहिए, तो ऐसे धागा वर्क वाली साड़ी भी आपके हुस्न में चार चांद लगा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्री-ड्रेप्ड साड़ी
साड़ी पहनने नहीं आता कोई बात नहीं मोनी रॉय सी ऐसी प्री ड्रेप्ड साड़ी पहन आप भी 5 मिनट में सती-सावित्री की तरह संस्कारी बहुरानी बन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रिंकल गोटा साड़ी
महाशिवरात्रि पर लाल पीला नहीं पहनना है, तो इस तरह के क्रिंकल गोटा साड़ी में तो आप सती की तरह खूबसूरत और प्यारी लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट साड़ी
साड़ी की खूबसूरती तो आजकल नेट की साड़ी में नजर आ रही है, चाहिए महाशिवरात्रि में ग्लैम लुक तो ऐसे नेट की साड़ी आपकी शान बढ़ा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रांस्पैरेंट साड़ी
महाशिवरात्रि पर इस तरह के पतले बॉर्डर वाले ट्रांस्पैरेंट साड़ी आपकी सादगी को सुंदरता में बदल देगी, इस तरह की साड़ी के साथ फ्लवर बन जरूर बनाएं।