मल्टी पर्पस रहेंगे मल्टी कलर Suit Sets! एक बार लें और बार-बार पहनें
Other Lifestyle Oct 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मल्टी कलर प्लाजो सूट
आप ज्यादा घेरदार वाला सूट स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप मल्टी कलर प्लाजो सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको कई सारी कलिया मिलेंगी। जो अलग-अलग कलर ही होगी.
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर कालीदार फ्लोरलेंथ सूट
आप इस तरह के सूट को मार्केट से खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक सुंदर लगेगा। इसके साथ दुपट्टा हमेशा नेट का ट्राई करें। साथ में हैवी लेस की आउटलाइन बनवाएं।।
Image credits: pinterest
Hindi
पेस्टल शेड कलीदार मल्टी शेड सूट
आप इस दिवाली पर प्लाजो अनारकली सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तस्वीर में अनारकली सूट को ब्रॉड लेस से निखारा गया है। इसे आप 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा मल्टी कलर सूट
अगर आपको कुछ डिफरेंट लगना है, तो ऐसे में फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा मल्टी कलर सूट वियर कर सकती हैं। सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। ऐसे सूट गाउन की तरह भी आप पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन लेस डुअल शेड सूट
हैवी जरी के बॉर्डर के साथ आप ऐसा गोल्डन लेस डुअल शेड सूट पहन सकती हैं। इससे आपका लुक सबसे हटकर और क्लासी नजर आएगा। साथ ही ये फेस्टिव फ्रेंडली लुक लगेगा।
Image credits: pnterest
Hindi
बंधेज प्रिंट मल्टी कलर सूट
आप अपने टेलर से किसी पुरानी बंधेज प्रिंट साड़ी लेकर ऐसा मल्टी कलर अनारकली सूट को डिजाइन करा सकती हैं। इसके साथ झुमकी इयररिंग्स, पोनीटेल हेयर स्टाइल और बोल्ड आई मेकअप करें।