Hindi

स्टाइलिश जूलरी की तलाश? देखें Nayanthara का हार कलेक्शन

Hindi

नयनतारा हार कलेक्शन

नयनतारा जितनी शानदार एक्टिंग करती हैं उनती फैशनिस्टा भी हैं। फैंस उनकी अदाओं के साथ जूलरी भी खूब पसंद करते हैं। ऐसे में हम उनके नेकलेस आपके लिए लेकर आये हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

स्टोन चोकर नेकलेस

स्टोन चोकर नेकलेस हर महिला के पास होना चाहिए। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ अच्छा लगता है। बाजार में 500 रुपए में मिलता-जुलता नेकलेस मिल जाएगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

एंटीक गोल्ड नेकलेस

ट्रेडिशनल स्टाइ में ये नेकलेस रानी हार विद चेन स्टाइल में है। जहां फ्रंट में हैवी वर्क तो बैक में पतली चेन दी गई है। ड्यूप में मिलता-जुलता डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

लेयर नेकलेस

प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए नयनतारा जैसा लेयर नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। ये कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

गोल्ड मोतीमाला नेकलेस

जूलरी में मोतीमाला का कोई जवाब नही है। ये मंगलसूत्र और हार दोनों की कमी पूरा करता है। अगर आप हैवी हार पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे खरीदें। 

Image credits: Facebook
Hindi

टेंपल जूलरी

ईशा अंबानी से लेकर जाह्नवी कपूर टेंपल जूलरी पसंद करती हैं। ये हैवी लुक देने के लिए बेस्ट होती है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं तो नयनतारा जैसा हार चुनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

रूबी गोल्ड नेकलेस

डायमंड-रूबी वर्क पर नयनतारा ये हार रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेगा। डायमंड तो महंग होगा हालांकि शॉर्ट नेकलेस और लेयर नेकलेस इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image Credits: Facebook