इतने दिनों तक हाथ से बुनाई कर बनाई गई नीता मैडम की ये खूबसूरत साड़ी
Other Lifestyle Apr 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
NMACC की पहली सालगिरह
नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर ने हाल ही में अपनी पहली सालगिरह मनाई। इस दौरान यहां 670 कलाकारों ने 700 से ज्यादा शो किए, जिसे देखने के लिए 10 लाख लोग NMACC पहुंचे।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी का लेटेस्ट लुक
इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन नीता अंबानी ने अपने रॉयल लुक से सभी का ध्यान खींचा और बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आई।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन ब्लाउज के साथ पेयर की मलबरी सिल्क साड़ी
नीता अंबानी ने गोल्डन जरी वर्क की हुई इस गुलाबी रंग की मलबरी सिल्क साड़ी को प्लेन सिल्क पिंक कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया। जिसमें एल्बो स्लीव्स दी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
40 दिन में तैयार की गई नीता अंबानी की साड़ी
नीता अंबानी की गुलाबी मलबरी सिल्क साड़ी को तैयार करने में 40 दिन लगे, जिसे विजय मौर्य, शगुन मौर्य और उनकी टीम ने हाथों से बुनाई कर तैयार किया है।
Image credits: social media
Hindi
शहतूत रेशम के धागे से हुई बनाई नीता अंबानी की साड़ी
चमकदार जरी वाली साड़ी की बुनाई शहतूत रेशम के धागों से की गई है। डिजाइनर ने कोनिया मोटिफ से इंस्पिरेशन ली है और गुलाब बाड़ी होली के जीवंत रंगों के प्रिंट्स दिए हुए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एमराल्ड नेक पीस से लुक किया पूरा
नीता अंबानी ने इस गुलाबी सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट में एक बड़ा सा एमराल्ड का हार पहना, जो उनके लुक को बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लुक दे रहा है।