नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर ने हाल ही में अपनी पहली सालगिरह मनाई। इस दौरान यहां 670 कलाकारों ने 700 से ज्यादा शो किए, जिसे देखने के लिए 10 लाख लोग NMACC पहुंचे।
इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन नीता अंबानी ने अपने रॉयल लुक से सभी का ध्यान खींचा और बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आई।
नीता अंबानी ने गोल्डन जरी वर्क की हुई इस गुलाबी रंग की मलबरी सिल्क साड़ी को प्लेन सिल्क पिंक कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया। जिसमें एल्बो स्लीव्स दी हुई है।
नीता अंबानी की गुलाबी मलबरी सिल्क साड़ी को तैयार करने में 40 दिन लगे, जिसे विजय मौर्य, शगुन मौर्य और उनकी टीम ने हाथों से बुनाई कर तैयार किया है।
चमकदार जरी वाली साड़ी की बुनाई शहतूत रेशम के धागों से की गई है। डिजाइनर ने कोनिया मोटिफ से इंस्पिरेशन ली है और गुलाब बाड़ी होली के जीवंत रंगों के प्रिंट्स दिए हुए हैं।
नीता अंबानी ने इस गुलाबी सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट में एक बड़ा सा एमराल्ड का हार पहना, जो उनके लुक को बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लुक दे रहा है।