Hindi

फुलवारी प्रिंट हैं सर्दियों की शान! अलमारी में रखें नोरा जैसे 7 Outfit

Hindi

फ्लोरल ब्लेजर पैंट

फ्लोरल ब्लेजर पैंट आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएंगे। आउटलाइन पर फ्लोरल प्रिंट या ओवरऑल फ्लोरल प्रिंट लें। इसका आप वी नेकलाइन बनाएं, जो कि बहुत हॉट लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ट्यूब ड्रेस

ट्यूब ड्रेस पहनना हर किसी को पसंद होता है आप चाहें तो किसी भी कॉकटेल पार्टी में ऐसा फ्लोरल ट्यूब ड्रेस वियर कर सकती हैं। जिसे वियर करके आप खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल यलो गाउन

अगर आपको कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए आप फ्लोरल गाउन सेट वियर कर सकती हैं। इसमें आपको काफी अच्छे फ्लोरल प्रिंट और डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक ए लाइन ड्रेस

इस आउटफिट को स्टाइल करना भी काफी आसान है और ऐसे आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं। स्लीक ए लाइन ड्रेस वियर करके आप स्टनिंग लग सकती हैं। ये ड्रेस आपको 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क फ्लोरल साड़ी

इस साड़ी में छोटे-छोटे फूलों के डिजाइन बने हुए हैं। इसके साथ आप मैचिंग ब्लाउज कैरी करें। ये एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है और कुछ हटके भी है। आपको ये साड़ी 2000 तक में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक मिडी ड्रेस

ऐसे में आप चाहे तो नोरा के वियर किए गए इस आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें उन्होंने डीप वी नेक मिडी ड्रेस वियर किया है। जिसके उन्होंने वेवी कर्ल हेयर स्टाइल बनाया है।

Image credits: instagram

चोली के 7 Latest Design, जिसे पहनकर लहंगा लगेगा 100 टका डिजाइनर

साड़ी और लहंगा पर खूब खिलेगा, रश्मिका मंदाना के 10 ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में लगेंगी सेक्सी! 10 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बनवाकर तो देखें

Dimple की तरह रहें सिंपल, आराम के लिए पूरा दिनभर पहनें 8 कॉटन साड़ियां