Hindi

नोरा फतेही सी 7 साड़ी, गर्ल्स को देगी रीगल+ मॉर्डन लुक

Hindi

गोल्डन सीक्वेंस वर्क व्हाइट साड़ी

व्हाइट शियरी साड़ी में नोरा फतेही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी पर कटआउट बॉर्डर की डिटेलिंग है। इसके साथ गोल्डन सीक्वेंस से फ्लावर पैच वर्क जोड़ा गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एमराल्ड ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

नोरा फतेही एमराल्ड ग्रीन सीक्वेंस साड़ी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी का कॉम्बिनेशन 10/10 है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर एंड ब्लू शेड सीक्वेंस साड़ी

नए साल की पार्टी में अगर आपको धमाल करना है, तो सिल्वर एंड ब्लू शेड की सीक्वें साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ग्लैमरस लुक के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राय करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी चिकनाकारी पिंक साड़ी

नोरा का यह लुक गॉर्जियस है। न्यूडल्स ब्लाउज के साथ नोरा ने रेडी टू वियर में चिकनकारी पिंक साड़ी पहन रखी है। साड़ी पर पर्ल फ्रिंज का टच दिया गया है।

Image credits: Instagram /norafatehi
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

रॉयल और संस्कारों से भरा लुक चाहिए तो नोरा की तरह साड़ी स्टाइल करें। फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी के साथ नोरा ने पर्ल सेट पहना है, जो खिल रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सीक्वेंस साड़ी

गुलाबी परी लगना चाहती है, तो पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी नए साल पर अपने साड़ी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी किसी भी ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /norafatehi

पहली बार घर आ रही है बहू-बेटी, तो यामी गौतम के इन सूट से करें विदाई

ब्लैक से ब्लू तक, शिवांगी जोशी के 7 साड़ी लुक्स जो बदलेगी आपकी स्टाइल!

2025 के 8 हॉटेस्ट नेल आर्ट ट्रेंड्स, कौन सा है आपका फेवरेट?

सेलेब्स की असली फैमिली! इन स्टार्स के Pets के बिना नहीं गुजरता एक दिन