Hindi

नुसरत भरूचा से चुनें शालीन 7 Suit, बिन दुपट्टा दिखाएं ब्यूटी

Hindi

फ्लेयर्ड प्लाजो पेंप्लम कुर्ता-सेट

हर लेडी के कलेक्शन में 2-4 प्लेन या मोनोक्रॉम सूट जरूर होते हैं। डिफरेंट स्टाइलिंग के लिए आप इसे बार-बार नए अंदाज में अलग-अलग कंट्रास्ट डिजाइनर दुपट्टा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बोहो स्टाइल कुर्ता Set

आपके पास भी ऐसा बोहो स्टाइल वाइट सूट होना चाहिए। थ्रेड वर्क के साथ आप अलग-अलग कलर से पल्टीपल प्लाजो पहन सकती हैं। इससे आपको नया और ट्रेंडी लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी थ्रेड वर्क पेंप्लम कुर्ता सेट

पेंप्लम कुर्ती अक्सर हम जींस के साथ वियर करते हैं। लेकिन आप इसे फ्लेयर्ड शरारा या गरारा के साथ भी स्टाइलिंग कर सकती हैं। ये कॉम्बो आपको बहुत ही सटल और एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन डॉट लॉन्ग कुर्ती सेट

डिफरेंट स्टाइलिंग के लिए आप इस तरह का स्टोन डॉट लॉन्ग कुर्ती सेट बार-बार नए अंदाज में पहन सकती हैं। इसके साथ अलग-अलग कंट्रास्ट डिजाइनर पेंट ाप स्टाइल कर सकती हैं। ये सोबर लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

धोती स्टाइल जरी वर्क कुर्ता-सेट

जरी वर्क में आप इस तरह का धोती स्टाइल जरी वर्क कुर्ता-सेट ले सकती हैं। आप इसे सिंपल और नया लुक देने के लिए मैचिंग प्लेन प्लाजो, पैंट या धोती के साथ बिना दुपट्टा में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली वाइट कुर्ता सेट

हर लेडी के कलेक्शन में 2-4 प्लेन या मोनोक्रॉम सूट जरूर होने चाहिए। खासतौर पर आप इस तरह का सिंपल और शालीन अनारकली वाइट कुर्ता सेट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको कूल लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन कुर्ता-प्लाजो सेट

आप सिल्क या शिफॉन फैब्रिक में इस तरह का प्लेन कुर्ता-प्लाजो सेट चुन सकती हैं। ऐसे मोनोक्रॉम पैटर्न हमेश हर गर्ल पर खूब क्लासी लगते हैं। इसके साथ दुपट्टा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram

Polka Blouse से पाएं Retro और Modern का परफेक्ट Combo, लुक होगा वायरल

छोरी को मिलेंगे दनादन प्रपोजल, पहनें Nushrat Bharucha से 8 ट्रेंडी लहंगा सेट

रेगुलर यूज हो या फिर पार्टी लगेंगी महज़बीन, पहनें नुसरत भरुचा सी साड़ी

चुन्नी की झंझट खत्म... पहनें थ्री पीस जैकेट स्टाइल सूट