Hindi

छोरी को मिलेंगे दनादन प्रपोजल, पहनें Nushrat Bharucha से 8 लहंगा सेट

Hindi

नुसरत भरूचा का जन्मदिन

नुसरत भरूचा 17 मई को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। वह एक स्टाइल आइकन हैं, जिनके लहंगा लुक्स भी एक नंबर होते हैं। आप उनकी डिजाइन को कॉपी करके एकदम ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी पिंक शिमर लहंगा

नुसरत भरूचा की तरह आप स्टनिंग लुक अपनाने के लिए बेबी पिंक बेस में सीक्वेंस स्ट्राइप्स वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करें। जिसके साथ छोटा सा स्ट्रैपी ब्लाउज और लाइट शेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड गोल्डन लहंगा लुक

नुसरत की तरह आप रेड कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का जरी का ऑल ओवर वर्क किया हुआ है। उसके साथ उन्होंने बूटी वर्क वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेवी ब्लू फ्लोरल प्रिंट लहंगा

यंग गर्ल्स पर फ्लोरल लहंगे खूबसूरत लगते हैं। जैसे नुसरत ने नेवी ब्लू कलर का लहंगा पहना हैं। जिसके ऊपर पिंक कलर का फ्लोरल डिजाइन है। इसके साथ क्रिस क्रॉस पैटर्न ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट हाइट गर्ल्स पहनें ऐसा लहंगा

आपकी हाइट कम हैं, तो आप वर्टिकल स्ट्राइप्स लहंगा चुनें। जैसे नुसरत भरूचा ने ब्लैक+डल गोल्ड जरी वर्क किया हुआ स्ट्राइप्स लहंगा कैरी किया है और उसके साथ जैकेट स्टाइल ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी मॉर्डन लहंगा

आपकी मॉम के पास कोई पुरानी बनारसी साड़ी हैं, तो आप उससे इस तरह की हाई स्लिट स्कर्ट बनाएं और गोल्डन स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर मॉर्डन लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद श्रृग

यंग गर्ल्स के ऊपर पिंक फ्लेयर प्लेन लहंगा बहुत ही ट्रेंडी लगेगा। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर आप चुन्नी की जगह लॉन्ग जैकेट या श्रग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

रेगुलर यूज हो या फिर पार्टी लगेंगी महज़बीन, पहनें नुसरत भरुचा सी साड़ी

चुन्नी की झंझट खत्म... पहनें थ्री पीस जैकेट स्टाइल सूट

बहन की शादी में न बनाएं सिंपल बन, 5 हेयरस्टाइल पर अटक जाएंगी गेस्ट की निगाहें

एथनिक लुक नहीं दिखेगा सिंपल! जब ब्लाउज में चुनेंगी 6 तरह की लटकन