Hindi

बहन की शादी में न बनाएं सिंपल बन, 5 हेयरस्टाइल पर अटकेगा दिल

Hindi

ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल

आगे के कुछ बालों को ट्विस्ट करके एक पोनीटेल बनाएं। फिर बन बनाकर बालों को हैवी लुक देने के लिए हैवी आर्टिफिशियल बन लगाएं। साथ में फ्लोरल हेयर एसेसरीज लगाना न भूलें।

Image credits: social media
Hindi

मेसी हेयरबन करें क्रिएट

आजकल मेसी हेयरबन का बहुत क्रेज है। मेसी हेयरबन में बालों को हीट देकर हल्का कर्ल किया जाता है। साथ में आप हेयर एसेसरीज एज कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेट और कर्ल हेयर के साथ बन

हेयर बन के साथ बैंग्स को जरूर करें। ऐसा करने से आपका सिंपल बन और एथनिक लुक खूबसूरत बन जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयरबन

हेयलुक को बहन की शादी में सबसे जुदा दिखाने के लिए  फ्रेंच ब्रेड हेयरबन बनाकर खुद को सजाएं। 

Image credits: social media
Hindi

मैटल हेयर एसेसरीज

आप शादी फंक्शन अटेंड करने के लिए सिंपल बन में फैंसी मैटल हेयर एसेसरीज खरीदें और बालों को सजाएं। 

Image credits: social media

एथनिक लुक नहीं दिखेगा सिंपल! जब ब्लाउज में चुनेंगी 6 तरह की लटकन

Vat Savitri पर लगेंगी पार्वती सी सुंदर, पहनें Sonarika सी 6 साड़ियां

लगाने में आसान, रचने में खूबसूरत, हाथों में लगाएं 3D Mehndi के डिजाइन

हुस्न की परी सी इतराएंगी आप! पार्टी के लिए चुनें Jacqueliene सी 6 रॉयल ड्रेस