बहन की शादी में न बनाएं सिंपल बन, 5 हेयरस्टाइल पर अटकेगा दिल
Other Lifestyle May 16 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल
आगे के कुछ बालों को ट्विस्ट करके एक पोनीटेल बनाएं। फिर बन बनाकर बालों को हैवी लुक देने के लिए हैवी आर्टिफिशियल बन लगाएं। साथ में फ्लोरल हेयर एसेसरीज लगाना न भूलें।
Image credits: social media
Hindi
मेसी हेयरबन करें क्रिएट
आजकल मेसी हेयरबन का बहुत क्रेज है। मेसी हेयरबन में बालों को हीट देकर हल्का कर्ल किया जाता है। साथ में आप हेयर एसेसरीज एज कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रेट और कर्ल हेयर के साथ बन
हेयर बन के साथ बैंग्स को जरूर करें। ऐसा करने से आपका सिंपल बन और एथनिक लुक खूबसूरत बन जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्रेंच ब्रेड हेयरबन
हेयलुक को बहन की शादी में सबसे जुदा दिखाने के लिए फ्रेंच ब्रेड हेयरबन बनाकर खुद को सजाएं।
Image credits: social media
Hindi
मैटल हेयर एसेसरीज
आप शादी फंक्शन अटेंड करने के लिए सिंपल बन में फैंसी मैटल हेयर एसेसरीज खरीदें और बालों को सजाएं।