Hindi

Vat Savitri पर लगेंगी पार्वती सी सुंदर, पहनें Sonarika सी 6 साड़ियां

Hindi

रेड वेलवेट साड़ी

वट सावित्री में क्या पहनें ये नहीं आ रहा है समझ तो आप इस तरह के लाल रंग के वेलवेट की साड़ी पहनें और सोनारिका भदौरिया के इस ब्यूटीफुल लुक को कॉपी कर दिखें टीवी की पार्वती सी सुंदर।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर मोटिफ्स रेड साड़ी

सिल्क बनारसी लुक नहीं चाहिए तो मॉर्न लुक में आप इस तरह फ्लावर मोटिफ्स वाले रेड कलर की साड़ी ले सकती हैं। वट सावित्री में ऐसी लाल साड़ी आपको देगी परफेक्ट मॉर्डन बहू वाली वाइब। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी में लाल और पीला रंग काफी प्यारा, रियल और यूनिक लगता है। इस तरह बनारसी मिल जाए तो आप इसे अपने वट सावित्री की पूजा के लिए खरीदें और पहनकर दिखें सुहागन।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन पहन आप लगेंगी शिव की प्यारी पार्वती सी सुंदर, सहज और सरल सुहागन। वटसावित्री पर इस तरह साड़ी पहन करें 16 श्रृंगार।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी और सिल्क का ये कलर और डिजाइन कॉम्बीनेशन सुहागन की सुंदरता में चार चांद लगा देती है। अगर आपको सिल्क और बनारसी दोनों एक में चाहिए तो पहनें ऐसी साड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क ब्लेंड साड़ी

प्योर सिल्क न मिले तो ऐसी सिल्क ब्लेंड साड़ी आपके वटसावित्री लुक को देगी महारनी वाली वाइब। साड़ी में आप सिंपल या फिर एंब्रॉयडरी का काम ले सकती हैं।

Image credits: Instagram

लगाने में आसान, रचने में खूबसूरत, हाथों में लगाएं 3D Mehndi के डिजाइन

हुस्न की परी सी इतराएंगी आप! पार्टी के लिए चुनें Jacqueliene सी 6 रॉयल ड्रेस

वट सावित्री में सुंदरता की लगेंगी मूरत, चुनें 6 फैंसी Maroon Saree

बनारसी+सिल्क साड़ी में लगेंगी सेसी, बनवाएं Trendy Blouse Designs