Hindi

बनारसी+सिल्क साड़ी में लगेंगी सेसी, बनवाएं Trendy Blouse Designs

Hindi

स्वीट हार्ट डीप नेक ब्लाउज

बनारसी सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत साड़ियों में से एक है। अगर ऐसी साड़ियों के साथ ब्लाउज डिजानइ नहीं समझ आ रहे तो यहां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप स्वीट हार्ट डीप नेक ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस ब्लाउज ब्लाउज डिजाइन

हैवी सिल्क साड़ी के साथ ब्लाउज को बैकलेस बनवाएं। इससे आपको गर्मियों में खुला-खुला फील होगा। साथ ही डोरी के साथ लटकन भल जाएं आप इस तरह से लटकन लगवा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों महिलाओं को बेहद पसंद आ रही। आप अपनी किसी भी तरह की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती है। ये आपको सबसे अलग और जुदा लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीव्स फ्रंड डीप नेक ब्लाउज

बनारसी साड़ी में भी यूनिक लुक पाना चाहती हैं तो आप स्लीव्स के साथ डीप नेक बनवाएं। ब्लाउज की ये सिंपल डिजाइन भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हाईनेक बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाना है तो पुराने सिंपल गोल और वी नेक भूल जाइए, कुछ नया और यूनिक ड्राई करें। आप अपनी साड़ी के साथ हाईनेक बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। ये कमाल का लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

किसी भी तरह की बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ पफ ब्लाउज डिजाइन साड़ी को नया लुक देती है। इसके साथ आप साउथ इंडियन लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

दुल्हन की शोभा बढ़ाएंगे ये खूबसूरत कंगन, पूरे लुक में लगेगा चार चांद

चिपचिपी गर्मी में AC सी ठंडक देगा कूलर, बस अपनाएं ये 7 असरदार हैक्स

लगेंगी डिट्टो मोम की गुड़िया, कॉपी करें Sonal Chauhan के Western Look

Vat Savitri पर पहनें Stylish Green Saree, मोहल्ले वाले देखेंगे छुप कर