Hindi

Vat Savitri पर पहनें Stylish Green Saree, मोहल्ले वाले देखेंगे छुप कर

Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजी साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है, आप इस वट सावित्री पूजा पर बॉलीवुड स्टार की तरह लुक पाना चाहती हैं, तो आप ऐसी साड़ी पहनें। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी पूजा-पाठ के दौरान सोबर लुक देता है। अगर आपको भी एक्ट्रेस का ये लुक पसंद आया तो आप भी ऐसी साड़ी जरूर पहनें। रेड और ग्रीन कॉबिनेशन साड़ी को शानदार लुक दे रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश ग्रीन साड़ी

एक्ट्रेस कृती सुरेश ग्रीन रंग की साड़ी में बेहद प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रीन रंग स्टाइलिश साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

झीनी साड़ी

झीनी साड़ी बेहद सॉफ्ट और लाइटवेट साड़ी है। आप अपने लुक से कहर ढाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस नोरा को फॉलो करें। उनका ये लुक बेहद कमाल का है। उन्होंने इससे मैचिंग ब्लाउज वियर किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी साड़ी

लेमन ग्रीन काफी महिलाओं को पसंद आता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस वट सावित्री पूजा के लिए इस साड़ी को चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन साड़ी

आप उनमें से जिन्हें सिंपल और सोबर वाला लुक पसंद आता है तो आप ऐसे साटन की प्लेन ग्रीन साड़ी पहनें। गर्मियों में ये आपको खुला-खुला फील कराएगा।

Image credits: pinterest

16+ गर्ल पर खूब खिलेंगे फूल से लहंगे, ट्राई करें नितांशी गोयल का मॉडर्न स्टाइल

सुहागन का श्रृंगार होगा खास, वट पूजा पर पहनें Red Saree Design

गर्मियों के लिए बेस्ट, Alia Cut Salwar Suit के Fancy Designs

Gen Z फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का,17 की Nitanshi Goel से लें इंस्पिरेशन