Hindi

सुहागन का श्रृंगार होगा खास, वट पूजा पर पहनें Red Saree Design

Hindi

बांधनी रेड साड़ी

वट पूजा पर लाल साड़ी पहनना शुभ मानी जाती है। आप करीना की तरह बांधनी वर्क पर लाल साड़ी खरीदें। ये हल्की होकर भी ट्रेंडी लगती हैं। बाजार में 2K तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

बनारसी साड़ी पूजा-पाठ में ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बेस्ट रहती है। आप इसे गोल्डन ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग संग पहनें। साथ में मिनिमल मेकअप और जूड़ा सुंदर लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी साड़ी डिजाइन

2 हजार की रेंज गोटा पट्टी वर्क पर ऐसी रेड साड़ी पूजा-पाठ में प्यारी लगती है। आप कुछ भड़कीला बद एलीगेंट ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। 1500 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर रेड साड़ी

पूजा पर फैशन का तड़का लगाते हुए जॉर्जेट फैब्रिक पर हैंड क्राफ्टेड रेड साड़ी कैरी करें। मृणाल ने हैवी वर्क ब्लाउज, चोकर नेकलेस और सेटल हेयरस्टाइल संग इसे चुना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल रेड साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

आप ज्यादा हैवी वर्क पसंद नहीं करती हैं तो किसी भी हल्की लाल रंग की साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। यदि ब्लाउज राउंड-कॉलर नेक होगा तो लुक ज्यादा इंहेंस होगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क बनारसी साड़ी डिजाइन

पैसे ज्यादा नहीं खर्च करने हैं तो 1200 रु की रेंज में आने वाली सिल्क बनारसी साड़ी को भी विकल्प बनाया जा सकता है। साड़ी हल्की है इसलिए ब्लाउज और नेकलेस थोड़ा हैवी रखें।

Image credits: Instagram

गर्मियों के लिए बेस्ट, Alia Cut Salwar Suit के Fancy Designs

Gen Z फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का,17 की Nitanshi Goel से लें इंस्पिरेशन

क्या है आपका ब्लड ग्रुप, ये बताएगा आपका स्वभाव और चरित्र

Dipika Kakar से लें सलवार-सूट IDEA, संस्कारी फैशन देख ससुरालवाले होंगे कायल