Hindi

लगेंगी डिट्टो मोम की गुड़िया, कॉपी करें Sonal Chauhan के Western Look

Hindi

एंब्रॉयडेड ब्लेजर एंड ट्राउजर

ब्लेजर और ट्राउजर में ये एथनिक टच आपको जेगा ग्रेसफुल लुक। एंब्रॉयडेड पैटर्न में ये लुक काफी शानदार और स्टाइलिश है, जिसे आप इवेंट और वेडिंग में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन मैक्सी ड्रेस

साटन मैक्सी ड्रेस का ये लुक दिखने ही नहीं पहनने के बाद बढ़ा देगा ब्यूटी। इस आउटफिट को आप पार्टी, फंक्शन और इवेंट के लिए ले सकती हैं, जो देगा आपको ग्लैम लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है, तो अगर आप आउटफिट सर्च कर रहे हैं, तो इस तरह के बॉडीकॉन आउटफिट के लिए जाएं जो देगा आपको सोनल चौहान की तरह ब्यूटी। 

Image credits: Instagram
Hindi

बार्बी इंस्पायर्ड मिनी ड्रेस

सोनल चौहान का ये बार्बी लुक काफी स्टाइलिश, क्यूट और प्रिटी है। अगर आपको कॉलेज के लिए बार्बी लुक चाहिए तो इस ड्रेस से इंस्पायर हो सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव सीक्वेंस ड्रेस

फुल स्लीव में ये सीक्वेंस ड्रेस देखने ही नहीं पहनने में आपके ऊपर काफी लाजवाब लगेगा। ये आउटफिट आपके पार्टी और इवेंट लुक को देगा टेन ऑन टेन हॉटनेस।

Image credits: Instagram

Vat Savitri पर पहनें Stylish Green Saree, मोहल्ले वाले देखेंगे छुप कर

16+ गर्ल पर खूब खिलेंगे फूल से लहंगे, ट्राई करें नितांशी गोयल का मॉडर्न स्टाइल

सुहागन का श्रृंगार होगा खास, वट पूजा पर पहनें Red Saree Design

गर्मियों के लिए बेस्ट, Alia Cut Salwar Suit के Fancy Designs