Hindi

दुल्हन की शोभा बढ़ाएंगे ये खूबसूरत कंगन, पूरे लुक में लगेगा चार चांद

Hindi

पारंपरिक और फैशनेबल लुक

कंगन न सिर्फ दुल्हन के हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता हैं, साथ ही उनकी पारंपरिक और फैशनेबल लुक को भी निखारता है। अगर आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है तो ये बैंगल आपके लिए बेस्ट होंगे

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन कंगन

शादी के मौके पर कुंदन कंगन बेहद रॉयल लुक देते हैं। ये पारंपरिक डिजाइन वाली ज्वेलरी आपकी शादी की ड्रेस के साथ मैच करती है। अगर आपकी शादी राजस्थानी थीम पर है, तो ये कंगन बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी कंगन

अगर आप गोल्डन चूड़ियों में रंगों की झलक चाहती हैं, तो मीनाकारी चूड़ियां चुनें। यह उन्हें खास बनाती है और वे हर आउटफिट के साथ मैच करती है और यूनिक लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड कंगन

आप अपने लुक में सॉफ्ट और एलिगेंट टच चाहती हैं, तो डायमंड बैंगल आपके लिए परफेक्ट हैं। आप इन्हें अपने रिसेप्शन पर पहन सकती हैं। डायमंड बैंगल हर ड्रेस के साथ क्लासी लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड-पोल्की कंगन

सोने और पोल्की का कॉबिनेशन हमेशा से दुल्हनों की पहली पसंद रही है। ये कंगन परंपरा और आधुनिकता का एक बेहतरीन संगम है

Image credits: pinterest
Hindi

चूड़ा स्टाइल बैंगल

इन दिनों चूड़ा स्टाइल कंगन का चलन बढ़ रहा है। ये पारंपरिक चूड़ियों से प्रेरित हैं और आधुनिक ट्विस्ट के साथ आते हैं। ये बैंगल हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: pinterest

चिपचिपी गर्मी में AC सी ठंडक देगा कूलर, बस अपनाएं ये 7 असरदार हैक्स

लगेंगी डिट्टो मोम की गुड़िया, कॉपी करें Sonal Chauhan के Western Look

Vat Savitri पर पहनें Stylish Green Saree, मोहल्ले वाले देखेंगे छुप कर

16+ गर्ल पर खूब खिलेंगे फूल से लहंगे, ट्राई करें नितांशी गोयल का मॉडर्न स्टाइल