चिपचिपी गर्मी में AC सी ठंडक देगा कूलर, बस अपनाएं ये 7 असरदार हैक्स
Other Lifestyle May 16 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
गर्मी में कूलर की हवा कैसे बढ़ाएं
धूल, मिट्टी और पुराने पानी की वजह से कूलर की कूलिंग कम हो जाती है। ऐसे में कूलर के पार्ट्स, टैंक और फैन ब्लेड की सफाई हर 10 से 15 दिन में करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बर्फ का इस्तेमाल करें
अगर आप कूलर में AC जैसी हवा चाहते हैं, तो कूलर में पानी के साथ कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल दें। ऐसा करने से कूलर में ठंडा पानी आता है और हवा भी ठंडी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अच्छी क्वालिटी वाले कूलिंग पैड्स लगाएं
कूलर के साइड में जो जालियां लगी रहती हैं, उन्हें अच्छी क्वालिटी का लें। हनीकॉम्ब कूलिंग पैड ज्यादा लंबे समय तक ठंडी हवा देते हैं। वहीं, ग्रास नेट जल्दी सूख जाती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेंटीलेशन का रखें ध्यान
कूलर को हमेशा कमरे की खिड़की या दरवाजे की ओर रखें। इससे क्रॉस वेंटिलेशन बेहतर होता है और पूरा कमरा ठंडा होता है। बंद कमरे में कूलर रखने से बचें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कूलर के मोटर की सर्विसिंग कराएं
कई बार कूलर की मोटर या पंप स्लो हो जाने की वजह से भी हवा धीरे हो जाती है, इसलिए कूलर के पंप और मोटर की सर्विसिंग जरूर कराएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइटिंग का रखें ध्यान
जिस कमरे में कूलर लगा है, कोशिश करें कि वहां पर बहुत ज्यादा लाइट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि लाइट्स कमरे का तापमान बढ़ा देती है। आप कमरे की लाइट बंद करके रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कपूर का इस्तेमाल करें
कपूर में नेचुरल कूलिंग गुण पाए जाते हैं और इससे घर का वातावरण भी पॉजिटिव होता है। आप पानी में कुछ कपूर डालें, ताकि यह ठंडक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कूलर के सामने गीला पर्दा लगाएं
कूलर के सामने आप एक गीला कपड़ा गया गीला पर्दा टांग दें। ऐसा करने से कूलर की हवा ठंडी होती है और कमरा भी जल्दी और लंबे समय तक ठंडा बना रहता है।