Hindi

वट सावित्री में सुंदरता की लगेंगी मूरत, चुनें 6 फैंसी Maroon Saree

Hindi

जरी एंब्रॉयडरी मैरून साड़ी

वट सावित्री में लाल छोड़ आप मैरून साड़ी के फैंसी लुक चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी में आपको जरी की हैवी एंब्रॉयडरी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी प्रिंट में सिल्क की साड़ियां

वट सावित्री के खास मौके पर आप सिल्क की साड़ियां भी पहन सकती हैं। बूटा सिल्क साड़ी दिखने में आपको रॉयल लुक देगी। 

Image credits: social media
Hindi

साटन की मैरून साड़ी

अगर आपको साड़ियों में डिजाइन पसंद नहीं है तो साटन की मैरून साड़ी भी चुन सकती हैं। चाहे तो ऐसी साड़ी के साथ हल्के एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: social media
Hindi

जिमी चू मैरून साड़ी

आजकल जिमी चू साड़ी भी खूब फैशन में है। आप खास मौके पर गोटा पट्टी वाली जिमी चू मेरून साड़ी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको हजार रु के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट की मैरून साड़ियां

जॉर्जेट की साड़ियों का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता। पूरी साड़ी की बजाय आप केवल बॉर्डर में हैवी वर्क मेहरू साड़ी पसंद करें। 

Image credits: social media
Hindi

मैरून सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी वैसे तो पार्टी वियर के लिए बेस्ट मानी जाती है लेकिन आप वट सावित्री में भी ऐसी साड़ी हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पहन पतिदेव से तारीफ पा सकती हैं। 

Image credits: social media

बनारसी+सिल्क साड़ी में लगेंगी सेसी, बनवाएं Trendy Blouse Designs

दुल्हन की शोभा बढ़ाएंगे ये खूबसूरत कंगन, पूरे लुक में लगेगा चार चांद

चिपचिपी गर्मी में AC सी ठंडक देगा कूलर, बस अपनाएं ये 7 असरदार हैक्स

लगेंगी डिट्टो मोम की गुड़िया, कॉपी करें Sonal Chauhan के Western Look