Hindi

हुस्न की परी सी इतराएंगी आप! पार्टी के लिए चुनें Jacqueliene सी ड्रेस

Hindi

कान्स में जैकलीन का रेड गाउन

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जैकलीन फर्नांडीज रेड साटन गाउन में किसी हुस्न की परी से कम नहीं लगी। एक्ट्रेस की ड्रेस को आप भी किसी खास मौके के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन

जैकलीन ने ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन को बेहतरीन ढंग से कैरी किया है। साथ में डार्क लिपिस्टिक उनके ओवरऑल लुक को गॉर्जियस बना रही है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक गोल्डन ड्रेस

डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहन हसीन दिखना चाहती हैं तो जैकलीन सी ड्रेस पहन सज जाएं। आप चाहे तो सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस भी चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रेप ड्रेस

आप लॉन्ग पहनें या फिर शॉर्ट, नूडल स्ट्रेप ड्रेस हर फिगर में परफेक्ट लगती है। अगर कॉकटेल पार्टी के लिए जा रही हैं तो रेड कलर की ड्रेस ही पसंद करें। 

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में जैकलीन का सीजलिंग लुक देखने लायक है। उन्होंने ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो भी लगाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट फ्लेयर स्ट्राइप ड्रेस

आप चाहे तो जैकलिन की तरह शॉर्ट फ्लेयर स्ट्राइप ड्रेस भी पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस में डीप वी नेकलाइन आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: our own

वट सावित्री में सुंदरता की लगेंगी मूरत, चुनें 6 फैंसी Maroon Saree

बनारसी+सिल्क साड़ी में लगेंगी सेसी, बनवाएं Trendy Blouse Designs

दुल्हन की शोभा बढ़ाएंगे ये खूबसूरत कंगन, पूरे लुक में लगेगा चार चांद

चिपचिपी गर्मी में AC सी ठंडक देगा कूलर, बस अपनाएं ये 7 असरदार हैक्स