बोटनेक सीक्वेन ब्लाउज में एक्ट्रा ग्लैम एड कराना है तो आपको मैचिंग लटकन ढूढ़ना होगा। 100 रु के अंदर आपको ब्लाउज की लटकन मिल जाएगा।
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में भी लटकन लगवाई जा सकती हैं। ब्लाउज के कलर के हिसाब से लटकन चुनें।
बेज कलर की साड़ी के ब्लाउज में कलरफुल लटकन की बजाय आप पर्ल लटकन डिजाइन चुनें। ये दिखने में रॉयल लुक देती हैं।
झुमका सिर्फ कानों में नहीं आप ब्लाउज लटकन की डिजाइन में भी एड करा सकती हैं। आप चाहे तो ब्लाउज लटकन ऑनलाइन बुक कर सकती हैं।
ब्लाउज की स्लीव्स के बजाय आप स्लीवलेस ब्लाउज में पॉमपॉम लटकन लगवाकर खुद को सजा सकती हैं। डीप वी नेक ब्लाउज पहन सज जाएं।
Vat Savitri पर लगेंगी पार्वती सी सुंदर, पहनें Sonarika सी 6 साड़ियां
लगाने में आसान, रचने में खूबसूरत, हाथों में लगाएं 3D Mehndi के डिजाइन
हुस्न की परी सी इतराएंगी आप! पार्टी के लिए चुनें Jacqueliene सी 6 रॉयल ड्रेस
वट सावित्री में सुंदरता की लगेंगी मूरत, चुनें 6 फैंसी Maroon Saree