Hindi

रेगुलर यूज हो या फिर पार्टी लगेंगी महज़बीन, पहनें नुसरत भरुचा सी साड़ी

Hindi

ट्यूब ब्लाउज विद ब्लैक साड़ी

नुसरत भरुचा ब्लैक साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। शिफॉन की साड़ी के बॉर्डर पर ऑरेंज लेस जोड़ा गया है जो इलेक्ट्रिफाई लुक दे रहा है। ट्यूब ब्लाउज लुक में इजाफा कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क वाला रेड जॉर्जेट साड़ी

वट सावित्री व्रत आ रहा है ऐसे में आप रेड कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। नुसरत की जॉर्जेट साड़ी काफी लाइट हैं और इस पर जरी का काम भी शानदार है।रेड चूड़ी के साथ इसे जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सीक्वेंस साड़ी

कॉकटेल पार्टी हो या फिर बैचलर पार्टी रंग जमाने के लिए पर्पल सीक्वेंस साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हैं। बैकलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। पूरा लुक कमाल का लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी

रेगुलर यूज के लिए नुसरत की ये साड़ी परफेक्ट है। फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी को आप घर या फिर शॉपिंग के लिए चुन सकती हैं। ये काफी शानदार लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लेस से सजे रेड साड़ी

अगर आपको रेड कलर की साड़ी पहननी है लेकिन पूरी तरह प्लेन और ज्यादा हैवी नहीं चाहिए तो आप इस पैटर्न की साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नुसरत का मेकअप

नुसरत साड़ी फैब्रिक के अनुसार मेकअप करती हैं। उनका मेकअप ज्यादातर सटल होता है और नेचुरल लिपस्टिक लगाती हैं। आइज को कभी स्मोकी तो कभी सिंपल काजल के साथ स्टाइल करती हैं।

Image credits: Instagram

चुन्नी की झंझट खत्म... पहनें थ्री पीस जैकेट स्टाइल सूट

बहन की शादी में न बनाएं सिंपल बन, 5 हेयरस्टाइल पर अटक जाएंगी गेस्ट की निगाहें

एथनिक लुक नहीं दिखेगा सिंपल! जब ब्लाउज में चुनेंगी 6 तरह की लटकन

Vat Savitri पर लगेंगी पार्वती सी सुंदर, पहनें Sonarika सी 6 साड़ियां