रेगुलर यूज हो या फिर पार्टी लगेंगी महज़बीन, पहनें नुसरत भरुचा सी साड़ी
Other Lifestyle May 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज विद ब्लैक साड़ी
नुसरत भरुचा ब्लैक साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। शिफॉन की साड़ी के बॉर्डर पर ऑरेंज लेस जोड़ा गया है जो इलेक्ट्रिफाई लुक दे रहा है। ट्यूब ब्लाउज लुक में इजाफा कर रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क वाला रेड जॉर्जेट साड़ी
वट सावित्री व्रत आ रहा है ऐसे में आप रेड कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। नुसरत की जॉर्जेट साड़ी काफी लाइट हैं और इस पर जरी का काम भी शानदार है।रेड चूड़ी के साथ इसे जोड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल सीक्वेंस साड़ी
कॉकटेल पार्टी हो या फिर बैचलर पार्टी रंग जमाने के लिए पर्पल सीक्वेंस साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हैं। बैकलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। पूरा लुक कमाल का लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी
रेगुलर यूज के लिए नुसरत की ये साड़ी परफेक्ट है। फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी को आप घर या फिर शॉपिंग के लिए चुन सकती हैं। ये काफी शानदार लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लेस से सजे रेड साड़ी
अगर आपको रेड कलर की साड़ी पहननी है लेकिन पूरी तरह प्लेन और ज्यादा हैवी नहीं चाहिए तो आप इस पैटर्न की साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
नुसरत का मेकअप
नुसरत साड़ी फैब्रिक के अनुसार मेकअप करती हैं। उनका मेकअप ज्यादातर सटल होता है और नेचुरल लिपस्टिक लगाती हैं। आइज को कभी स्मोकी तो कभी सिंपल काजल के साथ स्टाइल करती हैं।