पूजा फंक्शन से शादी तक, माहौल में मिठास घोल देंगी 7 संतरी साड़ियां!
Other Lifestyle Nov 23 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
ऑरेंज ऑर्गेंजा साड़ी
पार्टी वियर के लिए आप लाल-गुलाबी से थोड़ा हटकर संतरी रंग की एंब्रॉयडरी साड़ियां चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां देखने में हल्की होती हैं और एंब्रॉयडरी वर्क इन्हें खास बना देता हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट एंब्रॉयडी साड़ी
ऑरेंज कलर में आप कटआउट वर्क वाली साड़ियां चुन सकती हैं। टिशू सिल्क और ऑर्गेंजा ऐसे फैब्रिक हैं जिन्हें आसानी से कैरी करके फैशनेबल दिखा जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी सिल्क ऑरेंज बनारसी साड़ी
अगर आप हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी से थोड़ा हटकर क्लासी लुक चाहती हैं तो बनारसी साड़ियों का ऑप्शन बेस्ट रहेगा। ऑरेंज कलर में सिल्वर के साथ ही गोल्डन एंब्रॉयडरी बहुत अच्छी लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
बांधनी ऑरेंज साड़ी
संतरी रंग को शुभ माना जाता है। आप अगर पूजा के लिए साड़ी का रंग पसंद करने जा रही हैं तो सिंपल प्रिंटेड बांधनी साड़ी भी पसंद कर सकती हैं। इसमें सिल्क फैब्रिक आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी
पार्टी वियर के लिए आप कैटरीना कैफ के जैसी हैवी एंब्रॉयडरी से सजी ऑरेंज साड़ी पहन सकती हैं। साथ में डीप नेक ब्लाउज पहनें और हल्की ज्वेलरी से लुक को पूरा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी जरी वर्क सिल्क साड़ी
ऑरेंज साड़ी में आपको हल्के से लेकर हैवी जरी वर्क तक का काम मिल जाएगा। खास ओकेजन के लिए आप जरी के हैवी वर्क पैटर्न को चुनें। ऑनलाइन ऐसी साड़ियां 2000 रु तक की कीमत में मिल जाएंगी।