पार्टी वियर के लिए आप लाल-गुलाबी से थोड़ा हटकर संतरी रंग की एंब्रॉयडरी साड़ियां चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां देखने में हल्की होती हैं और एंब्रॉयडरी वर्क इन्हें खास बना देता हैं।
ऑरेंज कलर में आप कटआउट वर्क वाली साड़ियां चुन सकती हैं। टिशू सिल्क और ऑर्गेंजा ऐसे फैब्रिक हैं जिन्हें आसानी से कैरी करके फैशनेबल दिखा जा सकता है।
अगर आप हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी से थोड़ा हटकर क्लासी लुक चाहती हैं तो बनारसी साड़ियों का ऑप्शन बेस्ट रहेगा। ऑरेंज कलर में सिल्वर के साथ ही गोल्डन एंब्रॉयडरी बहुत अच्छी लगती है।
संतरी रंग को शुभ माना जाता है। आप अगर पूजा के लिए साड़ी का रंग पसंद करने जा रही हैं तो सिंपल प्रिंटेड बांधनी साड़ी भी पसंद कर सकती हैं। इसमें सिल्क फैब्रिक आसानी से मिल जाएगा।
पार्टी वियर के लिए आप कैटरीना कैफ के जैसी हैवी एंब्रॉयडरी से सजी ऑरेंज साड़ी पहन सकती हैं। साथ में डीप नेक ब्लाउज पहनें और हल्की ज्वेलरी से लुक को पूरा करें।
ऑरेंज साड़ी में आपको हल्के से लेकर हैवी जरी वर्क तक का काम मिल जाएगा। खास ओकेजन के लिए आप जरी के हैवी वर्क पैटर्न को चुनें। ऑनलाइन ऐसी साड़ियां 2000 रु तक की कीमत में मिल जाएंगी।